इजराइल ने पश्चिमी तट की बस्तियों में विज्ञान समझौता बढ़ाया

इजराइल ने पश्चिमी तट की बस्तियों में विज्ञान समझौता बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - October 28, 2020 / 01:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

यरुशलम, 28 अक्टूबर (एपी) अमेरिका और इजराइल ने पश्चिमी तट में इजराइली संस्थानों को शामिल करने के लिये वैज्ञानिक सहयोग समझौतों में कई बदलाव किये हैं, इस कदम से अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अवैध मानी जाने वाली इन बस्तियों का यह दर्जा और धुंधला हो गया है।

अब तक अमेरिका-इजराइल वैज्ञानिक सहयोग समझौतों के तहत 1967 के पश्चिमएशिया युद्ध में इजराइल द्वारा कब्जा किये गए इलाकों- पश्चिमी तट, पूर्वी यरुशलम और गोलन हाइट्स- को परियोजनाओं से बाहर रखा जाता था।

पश्चिमी तट के एरील में आयोजित एक कार्यक्रम में इजराइली और अमेरिकी अधिकारियों ने बाइनेशनल इंडस्ट्रियल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन, द बाइनेशनल साइंस फाउंडेशन और बाइनेशनल एग्रीकल्चरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के लिये संशोधित नियमों पर हस्ताक्षर किये।

एपी

प्रशांत उमा

उमा