यरुशलम, 31 अक्टूबर (एपी) इजराइल ने 30 फलस्तीनियों के शव सौंप दिए हैं। गाजा स्थित एक अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गाजा में फलस्तीनी चरमपंथियों द्वारा दो बंधकों के अवशेष इजराइल को सौंपे जाने के एक दिन बाद इन शवों को सौंपा गया है।
अवशेषों की यह अदला-बदली युद्धविराम के बाद हुई है।
दस अक्टूबर से शुरू हुए युद्धविराम का उद्देश्य इजराइल और हमास चरमपंथी समूह के बीच अब तक लड़े गए सबसे घातक और विनाशकारी युद्ध को समाप्त करना है।
एपी
देवेंद्र मनीषा
मनीषा