फलस्तीनी राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र अदालत से कहा, इजराइल गाजा पट्टी में नागरिकों की हत्या कर रहा है

फलस्तीनी राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र अदालत से कहा, इजराइल गाजा पट्टी में नागरिकों की हत्या कर रहा है

  •  
  • Publish Date - April 28, 2025 / 02:57 PM IST,
    Updated On - April 28, 2025 / 02:57 PM IST

द हेग (नीदरलैंड), 28 अप्रैल (एपी) फलस्तीन के एक राजनयिक ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत से कहा कि इजराइल गाजा पट्टी में “मानव निर्मित एक अभूतपूर्व आपदा” में निर्दोष नागरिकों की हत्या कर रहा है, उन्हें विस्थापित कर रहा है और राहत कर्मियों को निशाना बना रहा है।

राजदूत अम्मार हिजाजी ने इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्रों में मदद एवं राहत प्रदान करने के कानूनी दायित्वों के सिलसिले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में एक हफ्ते तक चलने वाली सुनवाई की शुरुआत में यह टिप्पणी की।

इजराइल ने गाजा पट्टी में नागरिकों और सहायता कर्मियों को जानबूझकर निशाना बनाने से इनकार किया है।

एपी पारुल नरेश

नरेश