हमास की ओर से ज्वलनशील गुब्बारे भेजने के बाद इजराइल ने किये हवाई हमले

हमास की ओर से ज्वलनशील गुब्बारे भेजने के बाद इजराइल ने किये हवाई हमले

हमास की ओर से ज्वलनशील गुब्बारे भेजने के बाद इजराइल ने किये हवाई हमले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: July 2, 2021 7:07 am IST

यरुशलम, दो जुलाई (एपी) इजराइली लड़ाकू विमानों ने इजराइल में ज्वलनशील गुब्बारे भेजने के जवाब में गाजा में हथियार बनाने के एक ठिकाने पर रातभर हमला किया। सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हमले से किसी नुकसान की सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है।

सेना की ओर से कहा गया कि इस्लामी आतंकवादी समूह हमास द्वारा हथियारों पर अनुसंधान और विकास करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले ठिकाने को निशाना बनाया गया।

मई में हमास के साथ हुए 11 दिनों के युद्ध की समाप्ति के बाद इजराइल द्वारा गाजा पर किया गया यह तीसरा हमला था। हमास द्वारा ज्वलनशील गुब्बारे भेजने के बाद प्रत्येक हमला किया गया। इन गुब्बारों से इजराइल के किसान समुदाय को नुकसान हुआ था।

 ⁠

एपी

यश शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में