गाजा में इजराइल के हमले में विदेशियों समेत सात सहायता कर्मियों की मौत: सहायता समूह
गाजा में इजराइल के हमले में विदेशियों समेत सात सहायता कर्मियों की मौत: सहायता समूह
दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), दो अप्रैल (एपी) गाजा में इजराइल के हमलों में विदेशियों समेत एक सहायता समूह के कम से कम सात कर्मियों की मौत हो गई। सहायता समूह ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन’ ने यह जानकारी दी।
जाने माने शेफ जोस एंड्रेस द्वारा स्थापित परमार्थ समूह ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन’ ने मंगलवार की सुबह कहा कि मारे गए सात लोगों में ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड और ब्रिटेन के नागरिक शामिल हैं। उसने बताया कि इनमें एक अमेरिकी-कनाडाई नागरिक भी शामिल और कम से कम एक फलस्तीनी भी मारा गया है।
समूह ने बताया कि ये कर्मी सोमवार को समुद्र मार्ग से पहुंची अत्यंत आवश्यक खाद्य सामग्री को पहुंचा रहे थे तभी देर रात हमला हो गया।
इजराइल ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है।
एपी सिम्मी मनीषा
मनीषा

Facebook



