एथेंस, 20 जनवरी (एपी) यूनान के रक्षा मंत्री ने मंगलवार को कहा कि इजराइल सैन्य ड्रोन समूह का मुकाबला करने के लिए प्रौद्योगिकी विकसित करने में यूनान की मदद करेगा। उन्होंने कहा कि दोनों देश पूर्वी भूमध्य सागर में रक्षा सहयोग को और गहरा कर रहे हैं।
यूनानी रक्षा मंत्री निकोस डेंडियास और उनके इजराइली समकक्ष इजराइल काट्ज के बीच एथेंस में बातचीत हुई जिसमें इजराइल ने यूनान की मदद का भरोसा दिया।
यह वार्ता यूनान, इजराइल और साइप्रस के बीच दिसंबर में हुए रक्षा समझौते पर आधारित थी। इजराइल पहले से ही बढ़ते सहयोग के तहत वायु रक्षा कवच बनाने में यूनान की मदद कर रहा है।
काट्ज के साथ मौजूद डेंडियास ने कहा, ‘‘हम विचारों और विशेषज्ञता का आदान-प्रदान करने पर सहमत हुए हैं ताकि हम मानवरहित उपकरणों, खासकर ड्रोन और पानी के नीचे चलने वाले मानवरहित वाहनों के समूहों का मुकाबला कर सकें।’’
काट्ज़ ने इस साझेदारी को ‘‘भूमध्य सागर में स्थिरता का एक आधार’’ बताया।
ड्रोन के समूह में आमतौर पर छोटे, कम लागत वाले ड्रोन होते हैं जिनका इस्तेमाल जासूसी, बचाव और प्रतिद्वंद्वी की प्रणालियों को ध्वस्त करने की कोशिशों के लिए किया जाता है।
एपी सुरभि नेत्रपाल
नेत्रपाल