Israel and Iran war, image source: al jazeera
दुबई: Israel and Iran war, इजराइल के एक ड्रोन ने शनिवार को ईरान के दक्षिण पारस गैस क्षेत्र में रिफाइनरी पर हमला किया। ईरान की अर्द्धसरकारी समाचार एजेंसियों ने यह जानकारी दी है। अगर इसकी पुष्टि हो जाती है, तो यह ईरान के तेल और प्राकृतिक गैस उद्योग पर पहला इजराइली हमला होगा। फिलहाल इजराइल ने हमले की पुष्टि नहीं की है।
ऐसी जगहों के आसपास हवाई रक्षा प्रणालियां होती हैं, जिन्हें इजराइल शुक्रवार से ही निशाना बना रहा है। ‘फार्स’ और ‘तस्नीम’ समाचार एजेंसियों ने इस हमले की खबरों में कहा कि यह क्षेत्र के चरण 14 में हुआ। ईरान, कतर के साथ गैस क्षेत्र को साझा करता है, जो फारस की खाड़ी में फैला हुआ है।
इधर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को ईरान के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लेते हुए कहा कि उनका देश ईरानी शासन के हर ठिकाने और लक्ष्य पर हमला करेगा।
नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में नागरिकों से कहा, ‘‘निकट भविष्य में, आप तेहरान के आसमान पर इजराइली वायु सेना के विमान देखेंगे। हम अयातुल्ला शासन के हर स्थल और हर लक्ष्य पर हमला करेंगे।’’
उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान ने अब तक जो कुछ अनुभव किया है, वह आने वाले दिनों में उसे जो सामना करना होगा, उसके आगे कुछ भी नहीं है।
इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके देश के सैन्य अभियान का दोहरा लक्ष्य है, पहला ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं को विफल करना तथा दूसरा बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को रोकना।
उन्होंने इजराइली ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ को उचित ठहराते हुए कहा, ‘‘हम अंतिम दौर में थे। ईरान की परमाणु टीम में इजराइल के विनाश के लिए परमाणु बम बनाने की होड़ लगी हुई थी।’’
इजराइल ने शुक्रवार को तड़के ईरान की राजधानी पर हमला किया, जिसमें देश के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाया गया और उसके परमाणु, मिसाइल और सैन्य परिसर पर हमला किया गया। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजराइल पर जवाबी हमले किए और शनिवार को संघर्ष और तनाव और बढ़ गया।
सोशल मीडिया में ईरान इजरायल वार के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।
Israel is playing with fire
Iran is not defenseless Gaza
The moment Iranian air defenses shoot down two Israeli fighter jets pic.twitter.com/naxj2UZQGG
— Parwiz Hamidi _🇵🇸 (@Palestine001_) June 14, 2025
आज ईरान की औलादों में मातम की लहर होगी भारत में 🤣
इसराइल बाप पेल रहा है
Israel-Iran “Iran and Palestine”
🇮🇳❤️🇮🇱 pic.twitter.com/blm0Dz7v3I
— Prabhat Singh Bhadauriya (@realprabhatiam) June 14, 2025
read more: सहारनपुर में करंट लगने से किशोर की मौत, नाराज ग्रामीणों ने एसई और एसडीओ को बंधक बनाया
read more: ईरान की प्रतिरक्षा प्रणाली ध्वस्त, निर्बाध उड़ रहे इजराइल के लड़ाकू विमान : आईडीएफ प्रवक्ता