IT डिपार्टमेंट अलर्ट..! इस बैंक ने शेयर की खाताधारकों की लिस्ट, काला धन छिपाने वालों पर गिरेगी गाज
IT डिपार्टमेंट अलर्ट..! इस बैंक ने शेयर की खाताधारकों की लिस्ट, काला धन छिपाने वालों पर गिरेगी गाज IT DEPARTMENT ALERT! Swiss bank
Accused of embezzlement of more than 6 crores in HDFC Bank sent on 7 days police remand
IT DEPARTMENT ALERT: नई दिल्ली। स्विस बैंक ने सोमवार को भारतीय खाताधारकों को चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें लाखों अकाउंट्स होल्डर्स की डिटेल भारत को भेजी गई है। स्विट्जरलैंड ने भारत समेत 101 देशों के साथ करीब 34 लाख वित्तीय खातों का ब्योरा साझा किया है। इसमें उन भारतीय नागरिकों और संगठनों की डिटेल है, जिनकी बड़ी रकम Swiss Bank में जमा है। इनमें कुछ राजनीतिक लोग और कॉर्पोरेट्स और ट्रस्टों से जुड़े खाते हैं। स्विट्जरलैंड ने सालाना स्वचलित सूचना विनिमय के तहत इस रिपोर्ट को भारत को सौंपा है।
IT DEPARTMENT ALERT: जानकारी के मुताबिक, स्विस बैंक की ओर से भारत को सौंपी गई चौथी लिस्ट में सैकड़ों फाइनेंशियल अकाउंट का पूरी डिटेल है। हालांकि, रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि इन खातों में ब्लैक मनी कितनी जमा है, लेकिन संदेह किया गया है कि स्विस बैंक के इन खातों को ओपन टैक्स बचाने व अन्य फाइनेंशियल दांवपेंच के लिए खुलवाया गया है। हालांकि, स्विस बैंक ने सूचना के आदान-प्रदान के तहत प्राइवेसी के प्रावधान का हवाला देते हुए विस्तृत जानकारी नहीं दी है, क्योंकि इसका आगे की जांच पर विपरीत असर पड़ सकता है।
आयकर विभाग ने निगरानी की शुरू
IT DEPARTMENT ALERT: सूत्रों के मुताबिक, स्विस बैंक से इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद आयकर विभाग ने निगरानी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग समेत अन्य गड़बड़ियों की जांच में आंकड़ों का उपयोग किया जा सकेगा। गौरतलब है कि स्विट्जरलैंड ने AEOI के तहत सितंबर 2019 में भारत को पहली लिस्ट सौंपी थी। उस समय यह जानकारी पाने वाले देशों की कुल संख्या 75 थी। लेकिन इस साल पांच नए देश अल्बानिया, ब्रुनेई दारुस्सलाम, नाइजीरिया, पेरू और तुर्की को भी शामिल कर लिया गया।

Facebook



