अतरंगी कपड़ों से इस एक्ट्रेस को मिली पहचान, कभी फ्लॉन्ट की बिकिनी कभी मोनोकिनी से खींचा फैंस का ध्यान, देखें कातिलाना तस्वीरें

अतरंगी कपड़ों से इस एक्ट्रेस को मिली पहचान, कभी फ्लॉन्ट की बिकिनी कभी मोनोकिनी से खींचा फैंस का ध्यान Tina Dutta got recognition

अतरंगी कपड़ों से इस एक्ट्रेस को मिली पहचान, कभी फ्लॉन्ट की बिकिनी कभी मोनोकिनी से खींचा फैंस का ध्यान, देखें कातिलाना तस्वीरें

Tina Dutta got recognition

Modified Date: December 4, 2022 / 12:07 am IST
Published Date: December 4, 2022 12:07 am IST

Tina Dutta got recognition: मुंबई। भले ही टीवी पर टीना दत्ता ने बिल्कुल सिंपल लड़की का किरदार निभाया हो लेकिन रीयल लाइफ में इस हसीना के आगे अच्छे अच्छे पानी भरते हैं। नजरों से होश उड़ाती हैं तो अंदाज से दिल धड़का देती हैं टीना। इन दिनों बिग बॉस 16 में धूम मचा रहीं टीना दत्ता अपनी बोल्डनेस से अच्छे अच्छों के होश उड़ा देती हैं। उनकी ये तस्वीरें इस बार का परफेक्ट सबूत है कि ये बंगाली बाला किसी से कम नहीं। होश उड़ाने के लिए उतरन फेम इच्छा यानि टीना पूरी तरह तैयार हैं।

Read more: Avneet Kaur: उम्र में हद से ज्यादा टाइट ड्रेस पहनकर दिखाया अपना कातिलाना फिगर 

टीना दत्ता ने उतरन सीरियल में एक बेहद ही सीधी सादी लड़की का किरदार निभाया था लेकिन असल जिंदगी में टीना का जवाब नहीं। यकीन ना हो तो ये तस्वीर देख लें। कम से कम इसे देखने के बाद आप इस गलतफहमी में तो नहीं रहेंगे। टीना दत्ता के बिकिनी लुक का भी जवाब नहीं। देखते ही पारा हाई कर देती हैं ये हसीना और फिर माथे से टपकने लगता है पसीना।

 ⁠

टीना रीयल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं और अक्सर अपनी हॉट अदाएं दिखाने में ये पीछे नहीं रहती। अब जरा इस बंगाली बाला का ये अंदाज तो देख लीजिए। जींस को नीचे खिसकाकर बिकिनी फ्लॉन्ट करती टीना की अदाएं जान ना ले ले तो कहना। टीना दत्ता के ग्लैमरस अंदाज के कोई जवाब नहीं। एक-एक तस्वीर मानो होश ही उड़ा देती है।

Read more: Actress Turns Bold: इतनी सी उम्र में इस एक्ट्रेस पर चढ़ा ऐसा खुमार, इस तरह के कपड़े पहनकर दिए ऐसे पोज, बेकाबू हुए फैंस

Tina Dutta got recognition: टीना दत्ता के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालें तो हसीना की बोल्डनेस और खूबसूरती का जवाब नहीं। हमेशा ही अपने अलग और शानदार लुक से हर किसी को इम्प्रेस करने वाली ये हसीना स्टाइल से हर किसी के होश उड़ा देती हैं। फिर चाहे बात साड़ी की हो या फिर 2 पीस आउटफिट की। टीना की अदाओं का जवाब नहीं। इन दिनों एक बार फिर ये हसीना खूब छाई हुई हैं। बिग बॉस में नजर आने के बाद से टीना के स्टाइलिश लुक के चर्चे खूब हो रहे हैं। कभी अपनी खेल तो कभी लुक को लेकर ये हमेशा ही छाई रहती हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में