वाशिंगटन, 24 जून (एपी) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अमेरिका द्वारा नाटो में उल्लिखित पारस्परिक रक्षा गारंटी के पालन किये जाने को लेकर संशय की स्थिति पैदा कर दी है।
उन्होंने यह टिप्पणी दुनिया के सबसे बड़े सैन्य गठबंधन उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए नीदरलैंड की यात्रा के दौरान की। माना जा रहा है कि ट्रंप की यह टिप्पणी सैन्य गठबंधन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के बारे में यूरोपीय सहयोगियों की दीर्घकालिक चिंता को बढ़ा सकती है।
ट्रंप ने नाटो की साझा रक्षा गांरटी के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ‘‘यह आपकी परिभाषा पर निर्भर करती है। संधि के अनुच्छेद पांच की कई परिभाषाएं हैं, आप जानते हैं, है न? लेकिन मैं उनका मित्र बनने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’
ट्रंप से जब इस टिप्पणी का आशय स्पष्ट करने को कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘वह जीवन बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। राष्ट्रपति ने हालांकि इस पर अधिक विस्तार से बात नहीं की तथा कहा कि वह हवाई जहाज में यात्रा करते समय इस बारे में विस्तार से बात नहीं करना चाहते।
ट्रंप की नीदरलैंड यात्रा के दौरान एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों के समक्ष यह टिप्पणी आई। इससे संकेत मिलता है कि ट्रंप शिखर सम्मेलन में एक बार फिर उग्र रुख अपना सकते हैं।
एपी धीरज सुरेश
सुरेश