जयशंकर ने प्रवासन संबंधी समझौते पर दस्तखत के लिए ब्रिटेन की गृह मंत्री से की भेंट

जयशंकर ने प्रवासन संबंधी समझौते पर दस्तखत के लिए ब्रिटेन की गृह मंत्री से की भेंट

  •  
  • Publish Date - May 4, 2021 / 02:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

लंदन, चार मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रवासन और आवागमन भागीदारी समझौते पर दस्तखत के लिए ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल से लंदन में मंगलवार को मुलाकात की और कहा कि इस करार से दोनों देशों के बीच रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे।

विदेश मंत्री जयशंकर के मुताबिक समझौते से भारत और ब्रिटेन के बीच वैध तरीके से यात्रा और प्रतिभाओं की आवाजाही बढ़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच डिजिटल माध्यम से वार्ता के परिणामस्वरूप यह समझौता हुआ है।

जयशंकर ने पटेल के साथ बैठक की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ‘‘गृह मंत्री प्रीति पटेल के साथ आज सुबह सार्थक बैठक हुई। प्रवासन और आवागमन भागीदारी समझौते पर दस्तखत किए गए। इससे वैध तरीके से यात्रा और प्रतिभाओं की आवाजाही बढ़ेगी।’’

जयशंकर ने कहा, ‘‘इससे भारत और ब्रिटेन के रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे।’’

समझौते का विवरण उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन संभावना है कि इससे ब्रिटेन में भारत से आने वाले छात्रों की संख्या बढ़ेगी।

ब्रिटेन में अवैध भारतीय प्रवासियों का मुद्दा लंबे समय से दोनों देशों की द्विपक्षीय बातचीत के एजेंडे में रहा है लेकिन कुछ सवालों को लेकर इस पर सहमति नहीं बन सकी है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश