जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से वार्ता की; द्विपक्षीय मुद्दों, कोविड पर चर्चा हुई

जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से वार्ता की; द्विपक्षीय मुद्दों, कोविड पर चर्चा हुई

  •  
  • Publish Date - June 29, 2021 / 12:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

मटेरा (इटली), 29 जून (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और वैश्विक, क्षेत्रीय मुद्दों तथा कोविड-19 महामारी पर विचार-विमर्श किया।

दो राष्ट्रों के दौरे के दूसरे चरण में सोमवार को यूनान से इटली पहुंचे जयशंकर ने जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक के इतर राब से मुलाकात की। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से मुलाकात की। अपने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर चर्चा की। वैश्विक, क्षेत्रीय मुद्दों, कोविड-19 और जलवायु के संबंध में कार्रवाई पर चर्चा की।’’

जी-20 शिखर सम्मेलन इटली में अक्टूबर में आयोजित होगा। भारत 2022 में जी-20 की अध्यक्षता कर सकता है। जी-20 एक प्रभावी समूह है, जो विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को एक मंच पर लाता है।

भाषा नीरज नीरज दिलीप

दिलीप