Jay North Passes Away| Image source: @people Jay North Passes Away| Image source: @people
Jay North Passes Away: लेक बटलर (अमेरिका)। टेलीविजन शृंखला ‘डेनिस दल मेनिस’ के चार सीजन में भूरे बालों वाले शरारती बच्चे की भूमिका निभाने वाले जे नॉर्थ का निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। नॉर्थ के पुराने दोस्त लॉरी जैकबसन और उनके बुकिंग एजेंट बोनी वेंट ने कहा कि कोलन कैंसर से जूझते हुए नॉर्थ का रविवार को फ्लोरिडा के लेक बटलर में उनके घर पर निधन हो गया।
जैकबसन ने फेसबुक पर अपने शोक संदेश में लिखा, ‘‘उनका दिल पहाड़ जितना बड़ा था, अपने दोस्तों से बहुत प्यार करते थे। वह हमें अक्सर फोन करते थे और हर बातचीत को ‘मैं तुम्हें तहेदिल से प्यार करता हूं’ के साथ समाप्त करते थे।’’
बता दें कि, नॉर्थ जब छह वर्ष के थे, तब उन्हें हैंक केचम की लोकप्रिय कॉमिक शृंखला के धारावाहिक रूपांतरण में मुस्कुराते हुए शरारती बच्चे की भूमिका निभाने को मिली थी। साल 1959 में शुरू हुई इस धारावाहिक शृंखला में डेनिस के धैर्यवान माता-पिता की भूमिका हर्बर्ट एंडरसन और ग्लोरिया हेनरी ने निभाई थी। नॉर्थ के परिवार में उनकी तीसरी पत्नी सिंडी और तीन सौतेली बेटियां हैं।