अमेरिका में जो बाइडेन ने कोविड-19 की जांच करायी

अमेरिका में जो बाइडेन ने कोविड-19 की जांच करायी

  •  
  • Publish Date - October 2, 2020 / 04:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

वाशिंगटन, दो अक्टूबर (एपी) अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कोविड-19 की जांच करायी है और जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार है। बाइडेन की कोविड-19 के लिए जांच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मद्देनजर की गई है।

इस बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी।

बाइडेन इस सप्ताह के शुरू में ट्रंप के साथ 90 मिनट से अधिक समय तक बहस के मंच पर साथ थे।

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि बाइडेन दिन में बाद में होने वाले प्रचार अभियान में शामिल होंगे या नहीं।

डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रचार दल द्वारा बाइडेन की जांच का परिणाम शुक्रवार को बाद में घोषित किये जाने की उम्मीद है।

एपी अमित मनीषा

मनीषा