जॉर्डन ने कहा कि उसने ‘विद्वेषपूर्ण षड्यंत्र’ को विफल किया

जॉर्डन ने कहा कि उसने ‘विद्वेषपूर्ण षड्यंत्र’ को विफल किया

  •  
  • Publish Date - April 4, 2021 / 04:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

यरूशलम, चार अप्रैल (एपी) जॉर्डन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनके देश ने ‘‘विद्वेषपूर्ण षड्यंत्र’’ को विफल कर दिया है।

विदेश मंत्री अयमान सफादी ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। एक दिन पहले बादशाह अब्दुल्ला के रिश्तेदार को नजरबंद किया गया था।

सफादी ने कहा कि जॉर्डन के खुफिया विभाग ने कुछ संवाद पकड़े थे, जिसे उन्होंने ‘‘जीरो आवर’’ बताया।

सफादी ने कहा, ‘‘इसके बाद स्पष्ट हो गया कि वे षड्यंत्र के बाद कार्रवाई की योजना बना रहे थे।’’ उन्होंने बताया कि 14 से 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एपी नीरज दिलीप

दिलीप