टीके से छूट को लेकर डॉक्टरों के खिलाफ अभियोजन के कैनेडी जूनियर के दावे सही नहीं : जर्मनी

टीके से छूट को लेकर डॉक्टरों के खिलाफ अभियोजन के कैनेडी जूनियर के दावे सही नहीं : जर्मनी

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 09:49 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 09:49 PM IST

बर्लिन, 11 जनवरी (एपी) जर्मन सरकार ने अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर द्वारा लगाए गए उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है कि सरकार ने मरीजों की स्वायत्तता को नजरअंदाज किया है, विशेषकर कोविड-19 महामारी के दौरान।

जर्मन स्वास्थ्य मंत्री नीना वर्कन ने शनिवार को एक बयान में कहा, “अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिए गए बयान पूरी तरह निराधार, तथ्यात्मक रूप से गलत हैं और इन्हें खारिज किया जाना चाहिए।”

कैनेडी ने शनिवार को एक वीडियो पोस्ट में कहा कि उन्होंने जर्मनी से आ रही खबरों के आधार पर जर्मन मंत्री को एक पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि सरकार लोगों के चिकित्सा संबंधी निर्णय को प्रभावित कर रही है।

अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “मुझे पता चला है कि एक हजार से अधिक जर्मन चिकित्सक और उनके हजारों मरीज महामारी के दौरान मास्क पहनने या कोविड-19 का टीका लगवाने से छूट के लिए अब अभियोजन और सजा का सामना कर रहे हैं।”

वर्कन ने कैनेडी के दावों को खारिज करते हुए कहा, “कोरोना वायरस महामारी के दौरान, चिकित्सा जगत पर कोविड टीकाकरण का कोई दायित्व नहीं था। चिकित्सा, नैतिक या व्यक्तिगत कारणों से टीकाकरण नहीं कराने की इच्छा रखने वाले किसी भी व्यक्ति पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता था और न ही उन्हें किसी प्रकार के प्रतिबंधों का डर था।”

एपी प्रशांत अविनाश

अविनाश