केन्या में ईंधन टैंकर में विस्फोट,13 लोगों की मौत

केन्या में ईंधन टैंकर में विस्फोट,13 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 18, 2021 / 09:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नैरोबी: पश्चिमी केन्या में एक टैंकर से ईंधन चुराते समय उसमें विस्फोट हो जाने से 13 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Read More: बसंती ने कुत्तों के सामने किया डांस, अफसोस वीरू नहीं था रोकने के लिए 

जेम सबकाउंटी के पुलिस कमांडर चार्ल्स चेचा ने बताया कि शनिवार देर रात सियाया काउंटी में मलंगा गांव के पास टैंकर की एक ट्रेलर से टक्कर हो गई, जिसके बाद इलाके के निवासियों ने उससे ईंधन चुराना शुरू कर दिया।

Read More: ‘राहुल गांधी को उनकी पार्टी ही सीरियस नहीं लेती’, कांग्रेस शासित राज्यों में अस्थिरता का माहौल – कैलाश विजयवर्गीय

उन्होंने बताया, ‘‘इसके कुछ देर बाद ईंधन टैंकर में विस्फोट हो गया और उससे आग की लपटें उठने लगी। इस घटना में 13 लोगों की झुलसने से मौत हो गई।’’

Read More: नोरा फतेही ने दिए हैरान करने वाले पोज, VIDEO और PHOTOS देख फैंस बोले- ‘बस कीजिए’