खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास को किया आग के हवाले, वीडियो जारी कर कही ये बात

Attack on Indian Consulate : रविवार सुबह 1.30 से 2.30 कथित तौर पर कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने दूतावास पर हमला बोलते हुए आग लगा दी।

  •  
  • Publish Date - July 4, 2023 / 08:37 AM IST,
    Updated On - July 4, 2023 / 08:37 AM IST

Attack on Indian Consulate

नई दिल्ली : Attack on Indian Consulate : दुनिया के कई देशों में पिछले कुछ समय से हिंसा की कई खबरे सामने आई है। एक तरफ जहां फ्रांस में पिछले कई दिनों से हिंसा उग्र हैं तो वहीं अब अमेरिकी शहर से भी ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले की घटना सामने आई है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रविवार सुबह 1.30 से 2.30 कथित तौर पर कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने दूतावास पर हमला बोलते हुए आग लगा दी। पिछले पांच महीने में इस तरह की यह दूसरी घटना है जब खालिस्तानी समर्थकों की ओर से भारतीय दूतावास को निशाना बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : Sawan 2023: महाकाल मंदिर में ‘भस्म आरती’ से हुई पवित्र महीने सावन की शरुआत, उमड़ी भक्तों की भीड़, देखें वीडियो 

संयुक्त राज्य अमेरिका ने की घटना की निंदा

Attack on Indian Consulate : संयुक्त राज्य अमेरिका ने घटना की कड़ी निंदा की है। दूतावास में आग जब तक विकराल रूप लेती उससे पहले ही सैन फ्रांसिस्को फायर डिपार्टमेंट ने काबू पा लिया। रिपोर्ट के मुताबिक, आग की वजह से दूतावास को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है और न ही कोई कर्मचारी घायल हुआ है। कथित तौर पर खालिस्तानी समर्थकों ने घटना को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है।

खालिस्तानी समर्थकों की ओर से शेयर किए गए वीडियो में दावा किया गया है उन्होंने ग्रुप के हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या के विरोध में दूतावास पर हमला बोला है। निज्जर की कनाडा के सरे में दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। निज्जर सिख फ़ॉर जस्टिस (SFJ) से भी जुड़ा हुआ था और कनाडा में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष भी था।

यह भी पढ़ें : TweetDeck down: यूजर्स हो रहे हैं परेशान, सोशल मीडिया पर पूछ रहे ऐसे सवाल 

विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कही ये बात

Attack on Indian Consulate : अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने ट्वीट करते कहा, अमेरिका सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास के खिलाफ कथित बर्बरता और आगजनी के प्रयास की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने इसे अमेरिका में विदेशी राजनयिकों के खिलाफ अपराध बताया है।

मार्च में भी दूतावास पर किया था हमला

Attack on Indian Consulate : इससे पहले मार्च में खालिस्तानी समर्थकों की ओर से सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर हमला किया और भवन का नुकसान पहुंचाया था। घटना की भारत और अमेरिकी सरकार की ओर से निंदा की गई थी और हमले में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की गई थी।

यह भी पढ़ें : Shivraj cabinet Meeting : शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी 

दूतावास परिसर में लगा दिए थे खालिस्तानी झंडे

Attack on Indian Consulate : हमले को अंजाम देने के लिए खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शनकारियों ने नारा लगाते हुए दूतावास परिसर के सामने लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ते हुए अंदर घुस गए थे और वहां दो खालिस्तानी झंडे लगा दिए थे। हालांकि, दूतावास के कर्मचारियों ने जल्द ही इन झंडों को हटा दिया था। इससे पहले लंदन में भी कुछ इसी तरह की घटना सामने आई थी जब खालिस्तानी समर्थकों की भड़ी ने लंदन में स्थिति भारतीय दूतावास पर हमला बोला दिया था। दूतावास पर लगे तिरगे के साथ छेड़छाड़ भी की गई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें