Khwaja Asif on India: पाकिस्तान की गीदड़भभकी.. कहा, ‘जंग हुई तो भारत अपने विमानों के मलबे में दब जाएगा.. पाकिस्तान अल्लाह के नाम पर बना देश’..

पाकिस्तान सरकार ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ‘एक्स’ अकाउंट को “राष्ट्र विरोधी” सामग्री पोस्ट करने के लिए ब्लॉक करने की मांग की है। एक मंत्री ने रविवार को यह जानकारी दी। इस बीच, इमरान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के समर्थकों ने रविवार को लाहौर और अन्य जगहों पर अपने नेता का 73वां जन्मदिन मनाया।

  •  
  • Publish Date - October 6, 2025 / 07:07 AM IST,
    Updated On - October 6, 2025 / 07:15 AM IST

Khwaja Asif on India || Image- IBC24 News

HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान की भारत को युद्ध की धमकी
  • भारतीय सेना प्रमुख की कड़ी चेतावनी
  • इमरान खान का ‘एक्स’ अकाउंट ब्लॉक करने की मांग

Khwaja Asif on India: इस्लामाबाद: भारत की तरफ से पाकिस्तान को ऑपरेशन 2.0 की चेतावनी पकिस्तान बिलबिला उठा है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने अब भारत को गीदड़भभकी दी है। उन्होंने कहा है कि, ‘भारत ने कोई दुस्साहस किया तो उसे करारा जवाब मिलेगा।’

पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने कहा कि, जंग हुई तो भारत अपने विमानों के मलबे में दब जाएगा। भारत ने कोई दुस्साहस किया तो उसे करारा जवाब मिलेगा। सोशल मीडिया एक्स पर लिखे पोस्ट में आसिफ ने कहा, ‘भारत ने कोई दुस्साहस किया तो उसे करारा जवाब मिलेगा। भारत सरकार घरेलू मुद्दों से ध्यान भटकाने तनाव बढ़ा रही है। पाकिस्तान अल्लाह के नाम पर बना एक देश है। हमारे रक्षक अल्लाह के सिपाही हैं।

क्या कहा था इंडियन आर्मी चीफ ने?

Khwaja Asif on India: गौरतलब है कि, दो दिन पहले इंडियन आर्मी प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर ऑपरेशन सिंदूर 2 हुआ तो अब भारत संयम नहीं बरतेगा। इसलिए पाकिस्तान तय करे कि वह भूगोल में रहना चाहता है या नहीं। अगर रहना है तो राज्य प्रायोजित आतंकवाद को उसे खत्म करना होगा। उन्होंने फिर से कहा था कि इस बार दुनिया को सारे सबूत दिखाए गए और नुकसान भी साफ किए गए। सेना प्रमुख ने कहा था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ सेना का ऑपरेशन नहीं था, यह पूरे देश की लड़ाई थी। उन्होंने कहा कि देश ने एक साथ इस मिशन को अपनाया और लाल किले पर भी इसका झंडा लहराया गया था।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का ‘एक्स’ होगा ब्लॉग

Khwaja Asif on India: पाकिस्तान सरकार ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ‘एक्स’ अकाउंट को “राष्ट्र विरोधी” सामग्री पोस्ट करने के लिए ब्लॉक करने की मांग की है। एक मंत्री ने रविवार को यह जानकारी दी। इस बीच, इमरान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के समर्थकों ने रविवार को लाहौर और अन्य जगहों पर अपने नेता का 73वां जन्मदिन मनाया। इमरान भ्रष्टाचार सहित अन्य मामलों में दो साल से अधिक समय से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। संघीय कानून राज्य मंत्री बैरिस्टर अकील मलिक ने रविवार को एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, “हमने राष्ट्र विरोधी, खास तौर पर सेना विरोधी ट्वीट के लिए इमरान खान के ‘एक्स’ खाते को ब्लॉक करने की मांग करते हुए कंपनी के प्रबंधन से संपर्क किया है।”

मलिक ने कहा, “हमने यह पता लगाने के लिए जांच भी शुरू कर दी है कि इमरान का ‘एक्स’ अकाउंट कौन चला रहा है और उससे राष्ट्र विरोधी पोस्ट कौन कर रहा है।” उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही इसके पीछे के नेटवर्क का पता लगा लेगी। इस बीच, पीटीआई समर्थकों ने इमरान के 73वें जन्मदिन पर लाहौर में उनके जमां पार्क स्थित आवास के बाहर रैली निकाली और उनके पक्ष में नारे लगाए। जमां पार्क में इमरान के समर्थन में किसी भी रैली को रोकने के लिए पुलिस तैनात की गई थी। हालांकि, रैली में शामिल लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री के आवास की ओर मार्च करने की कोशिश नहीं की। केक काटने से जुड़ा मुख्य समारोह लाहौर में आयोजित किया गया और इसमें पीटीआई नेता सलमान अकरम राजा, शौकत बसरा और रेहाबा डार शामिल हुए।

READ MORE: अमनजोत और दीप्ति के अर्धशतक के बाद भारतीय स्पिनरों की फिरकी में उलझा श्रीलंका

READ ALSO: विश्व पैरा चैंपियनशिप में तीसरा स्वर्ण जीतने के बाद सुमित का लक्ष्य भविष्य में 80 मीटर भाला फेंकना

Q1: ख्वाजा आसिफ ने भारत को क्या चेतावनी दी?

उन्होंने कहा कि भारत ने दुस्साहस किया तो उसे करारा जवाब मिलेगा।

Q2: भारतीय सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को क्या कहा?

सेना प्रमुख ने कहा, अब भारत संयम नहीं बरतेगा, आतंकवाद बंद करें।

Q3: इमरान खान का ‘एक्स’ अकाउंट क्यों ब्लॉक करने की मांग हुई?

सरकार ने सेना विरोधी और राष्ट्र विरोधी सामग्री पोस्ट करने का आरोप लगाया है।