वेब डेस्क। अगर आप सोच रहे है कि यह तकनीकि ने इतनी उन्नती कर ली है कि कार हवा में उड़ने लगी और दुर्घटना के कारण इमारत के पहले माले में ये कार जा फंसी है तो यह बिल्कुल ही गलत है। अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक अजीब हादसे की खबर ने सभी को अचंभव में डाल दिया। दरअसल यहां के सैंटा ऐना में सुबह साढ़े पांच बजे के करीब दमकल विभाग को एक फोन आया जिसमें बताया गया कि एक इमारत में एक कार घुस गई है और वह भी पहली मंजिल पर, मामला जितना अजीब फोन पर जानकारी देने वाले के लिए था, उतना ही अजीब दमकल विभाग के लिए भी था।
दरअसल तस्वीर में दिख रही सफेद रंग की यह कार इतनी रफ्तार से दौड़ रही थी कि जब वह डिवाइडर से टकराई, तो हवा में उछलकर सामने एक डेंटिस्ट के क्लिनिक के पहले माले की खिड़की से टकराकर वहीं लटक गयी. गाड़ी में दो लोग सवार थे।
बिल्ली ने दिखाई आंखें तो कुत्ते के उडे़ होश, अमिताभ ने शेयर किया वीडियो
गाड़ी में मौजूद एक आदमी तो गाड़ी से खुद को बाहर निकालने में कामयाब रहा लेकिन दूसरे को निकालने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यह व्यक्ति एक घंटे से भी ज्यादा समय तक गाड़ी में ही लटका रहा। दमकलकर्मियों को यह भी ध्यान रखना था कि गाड़ी अपनी जगह पर टिकी रहे, थोड़ी सी भी चूक से वह नीचे गिर सकती थी। कार को बाहर निकालने के लिए लॉस एंजेलेस से एक खास किस्म की क्रेन बुलवानी पड़ी।
वेब डेस्क, IBC24