कीव, तीन दिसंबर (एपी) यूक्रेन के अधिकारियों ने रविवार को रूसी सशस्त्र बलों पर आत्मसमर्पण कर रहे यूक्रेनी सैनिकों को मार डालने का आरोप लगाया। यदि इसकी पुष्टि होती है तो यह युद्ध अपराध माना जाएगा।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक फुटेज आया है, जिसमें दिख रहा है कि बंकर से निकल रहे दो सैनिकों को बहुत नजदीक से गोली मारी जा रही है।
इस धुंधले वीडियो में दिख रहा है कि डर के मारे ये सैनिक बाहर आ रहे हैं और वे जमीन पर लेट जा रहे हैं। उनमें एक ने अपने हाथ ऊपर कर रखे हैं। उसी बीच कुछ रूसी सैनिक सामने आते हैं एवं उनपर गोलियां चला देते हैं।
तत्काल इस वीडियो की प्रामणिकता और उस समय की परिस्थिति की पुष्टि करना संभव नहीं है।
वैसे यूक्रेन के सैन्य प्रेस कार्यालय ने अपने ऑनलाइन बयान में कहा कि यह फुटेज असली है। उसके कुछ ही घंटे बाद यूक्रेन के महाभियोजक कार्यालय ने रविवार को इसकी आपराधिक जांच शुरू कर दी।
अभियोजक कार्यालय ने रविवार को ‘टेलीग्राम अपडेट’ में कहा, ‘‘वीडियो में नजर आ रहा है कि रूसी सैनिक काफी करीब से यूक्रेन के सशस्त्र बलों के निहत्थे जवानों पर गोलियां चला रहे हैं, जबकि ये जवान आत्मसमर्पण कर रहे थे।’’
यूक्रेन, उसके पश्चिमी सहयोगी तथा अंतररराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने रूस पर फरवरी, 2022 से यूक्रेन में पूर्ण युद्ध छेड़ने के समय से ही अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन करने का बार-बार आरोप लगाया है। हालांकि रूस इन आरोपों से इनकार करता रहा है।
एपी राजकुमार सुरेश
सुरेश