राजधानी में एक कार्यक्रम में हुए सैकड़ों लोग एकत्रित, अचानक मची भगदड़, 78 लोगों ने तोड़ा दम

एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने के कारण कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई:Stampede kills 78 in Yemen's capital Sanaa

राजधानी में एक कार्यक्रम में हुए सैकड़ों लोग एकत्रित, अचानक मची भगदड़, 78 लोगों ने तोड़ा दम

Actor Aamir Raza Hussain passed away

Modified Date: April 20, 2023 / 01:38 pm IST
Published Date: April 20, 2023 8:17 am IST

Stampede kills 78 in Yemen’s capital Sanaa : सना। यमन की राजधानी सना में बुधवार देर रात वित्तीय सहायता वितरित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने के कारण कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। हूती के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हूती द्वारा संचालित गृह मंत्रालय के अनुसार, ओल्ड सिटी में व्यापारियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब लोग एकत्र हुए थे और तभी अचानक वहां भगदड़ मच गई।

read more : IPL सट्टेबाजों के ठिकानें पुलिस की दबिश, एक दर्जन से अधिक सटोरिए चढ़े पुलिस के हत्थे

Stampede kills 78 in Yemen’s capital Sanaa : मंत्रालय के प्रवक्ता ब्रिगेडियर अब्देल-खलीक अल-अघरी ने आरोप लगाया कि स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय के बिना धन वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किए जाने के कारण यह हादसा हुआ।हूती के टीवी चैनल ‘अल-मसीराह’ के अनुसार, बड़ी संख्या में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी मोताहर अल-मारौनी ने बताया कि हादसे में 78 लोग मारे गए और घायलों में कम से कम 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

 ⁠

read more : आज लगेगा 2023 का पहला सूर्य ग्रहण, जानें टाइमिंग और ग्रहण से जुड़ी सभी जरूरी बातें 

Stampede kills 78 in Yemen’s capital Sanaa : हूती विद्रोहियों ने उस स्कूल को तुरंत घेर लिया, जहां कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहां पत्रकारों सहित आम लोगों को फिलहाल जाने नहीं दिया जा रहा। हूती द्वारा संचालित गृह मंत्रालय के अनुसार, इस संबंध में अभी तक दो आयोजकों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years