Lockdown again

Lockdown! बंद होने जा रहे देश भर में स्कूल और कॉलेज, यहां की सरकार ने जारी किया आदेश…जानें

कोरोना महामारी ने विश्वभर में टेक्नॉलॉजी को बढ़ावा दिया है। ना सिर्फ स्कूल और कॉलेज ऑनलाइन हो गए बल्की व्यापार और विज्ञान भी ऑनलाइन होने लगा था

Edited By :   Modified Date:  December 14, 2022 / 02:32 PM IST, Published Date : December 14, 2022/2:32 pm IST

Lockdown again बीजिंग: कोरोना महामारी ने विश्वभर में टेक्नॉलॉजी को बढ़ावा दिया है। ना सिर्फ स्कूल और कॉलेज ऑनलाइन हो गए बल्की व्यापार और विज्ञान भी ऑनलाइन होने लगा था। दुनिया के कई देशों में फिलहाल इस महामारी को परास्त किया जा चुका है। लेकिन अभी भी इसके ओरिन यानी चाइना में खतरा बना हुआ है।

जानकारों की माने तो कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यूनिवर्सिटी कॉलेज और स्कूल एक बार फिर बंद करने पड़ रहे हैं। फिर से क्लास ऑनलाइन करनी पड़ेगी। छात्रों को अपने-अपने घर लौटने के लिए कह दिया गया है। ये फैसले China को लेने पड़ रहे हैं। वजह है चीन में Covid 19 का बढ़ता प्रकोप। कुछ Chinese Universities ने कहा है कि वे जनवरी 2023 में New Year की छुट्टियों के दौरान कोविड-19 का खतरा और बढ़ने की आशंका है।

Read More: प्रदेश में पठान पर लग सकता है बैन ! गृहमंत्री ने दीपिका पदुकोण को बताया इस गैंग का समर्थक, IAS ने भी जताया विरोध 

Lockdown again इसे देखते हुए छात्रों को घर से पढ़ाई करते हुए सेमेस्टर पूरा करने की अनुमति दी जाएगी।अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने स्कूल, कॉलेज ऐसा करेंगे। लेकिन शंघाई और आसपास के शहरों में विश्वविद्यालयों ने कहा कि छात्रों को या तो जल्दी घर लौटने या परिसर में रहने और हर 48 घंटे पर कोरोना की जांच कराने का विकल्प दिया जाएगा।

विश्वविद्यालयों ने यह घोषणा ऐसे वक्त की है जब चीन ने अपनी सख्त जीरो कोविड पॉलिसी में छूट देते हुए हल्के लक्षण वाले लोगों को आइसोलेशन सेंटर्स में भेजे जाने के बजाय घर पर रहने की मंजूरी दी है. साथ ही, उसने व्यापक प्रदर्शनों के बाद नीति में कई और बदलाव भी किए हैं।

Read More: शीतलहर की चपेट में आए ये राज्य! शीतकालीन अवकाश की हुई घोषणा, इतने दिन तक रहेंगे स्कूल बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट 

 

 
Flowers