युद्ध समाप्त होने के बाद 26 देशों ने यूक्रेन में सैनिकों को तैनात करने की प्रतिबद्धता जताई: मैक्रों
युद्ध समाप्त होने के बाद 26 देशों ने यूक्रेन में सैनिकों को तैनात करने की प्रतिबद्धता जताई: मैक्रों
कीव, चार सितंबर (एपी) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बृहस्पतिवार को कहा कि यूक्रेन के 26 सहयोगियों ने रूस के साथ संघर्ष समाप्त होने के बाद युद्धग्रस्त देश के लिए ‘‘सुरक्षा आश्वासन बल’’ के रूप में सैनिकों को तैनात करने की प्रतिबद्धता जताई है।
पेरिस में तथाकथित ‘‘कोलिशन ऑफ द विलिंग’ की बैठक के बाद मैक्रों ने कहा कि देशों ने यूक्रेन में सेना तैनात करने – या जमीन, समुद्र या हवा में मौजूदगी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता जताई है।
उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया जायेगा ताकि युद्ध विराम या शांति स्थापित होने के अगले दिन से ही देश की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
एपी
देवेंद्र माधव
माधव

Facebook



