मैक्रों ने ट्रंप की धमकी के जवाब में ईयू से व्यापार में बदलाव को लेकर विचार का आग्रह किया
मैक्रों ने ट्रंप की धमकी के जवाब में ईयू से व्यापार में बदलाव को लेकर विचार का आग्रह किया
ब्रसेल्स, 21 जनवरी (एपी) ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों से चिंतित यूरोपीय संघ, अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई पर विचार कर सकता है।
यूरोपीय संघ (ईयू) अमेरिकी सामान पर भारी शुल्क से लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के सुझाए गए तरीकों को अपना सकता है।
मैक्रों ईयू ‘एंटी-कोर्सियन इंस्ट्रूमेंट (एसीआई) को लागू करने का सुझाव दे रहे हैं। इसके तहत उन व्यक्तियों या संस्थानों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है जो यूरोपीय संघ पर अनुचित दबाव डालते पाए जाते हैं।
इन प्रतिबंधों से यूरोपीय संघ के बाजारों तक अमेरिकी कंपनियों की पहुंच सीमित हो सकती है, उन्हें यूरोपीय संघ के सार्वजनिक निविदाओं में भाग लेने से भी रोका जा सकता है। इसके साथ ही वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात और आयात में कमी आ सकती है, जिससे अमेरिकी कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है।
एसीआई की स्थापना यूरोपीय आयोग द्वारा 2021 में तब की गई थी जब चीन ने ताइवान के साथ लिथुआनिया के संबंधों को लेकर उससे व्यापार प्रतिबंधित कर दिया था। चीन ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है।
मैक्रों ने मंगलवार को दावोस में आगाह किया कि अमेरिका द्वारा लगाए गए अतिरिक्त शुल्क यूरोपीय संघ को पहली बार अपने दबाव-रोधी तंत्र का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर कर सकते हैं।
मैक्रों ने कहा, ‘अजीब बात यह है कि हम खुद को ऐसी स्थिति में पा सकते हैं जहां हमें पहली बार अमेरिका के खिलाफ इस तंत्र का इस्तेमाल करना पड़े।’
उन्होंने तर्क दिया कि सहयोगी देशों को इसके बजाय यूक्रेन में शांति लाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
उन्होंने कहा, “क्या आप इसकी कल्पना कर सकते हैं? यह बिल्कुल अनुचित है। मुझे अफसोस है, लेकिन यह अनावश्यक आक्रामकता का परिणाम हो सकता है। फिर भी, हम सभी को शांत रहना चाहिए।”
मैक्रों ने एसीआई के बारे में कहा, “हमें आज के कठिन माहौल में इसका इस्तेमाल करने में संकोच नहीं करना चाहिए।”
ट्रंप के साथ तनाव को लेकर यूरोपीय संघ के नेता बृहस्पतिवार को ब्रसेल्स में एक आपात शिखर वार्ता करेंगे। ट्रंप डेनमार्क के अधीन आर्कटिक क्षेत्र ग्रीनलैंड पर अमेरिका का नियंत्रण चाहते हैं।
एपी आशीष नरेश
नरेश


Facebook


