South Korea Plane Crash : दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा… नौसेना का गश्ती प्लेन हुआ क्रैश, हादसे में चार लोगों की मौत

South Korea Plane Crash : दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा... नौसेना का गश्ती प्लेन हुआ क्रैश, हादसे में चार लोगों की मौत

South Korea Plane Crash : दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा… नौसेना का गश्ती प्लेन हुआ क्रैश, हादसे में चार लोगों की मौत

South Korea Plane Crash/ Image Credit: Son of Sumeria X Handle

Modified Date: May 29, 2025 / 07:28 pm IST
Published Date: May 29, 2025 7:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दक्षिण कोरियाई नौसेना का विमान हुआ क्रैश।
  • हादसे में चार सदस्यों की मौत।
  • बचावकर्मियों और दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

सियोल। South Korea Plane Crash : दक्षिण कोरियाई नौसेना का एक विमान गुरूवार को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे चालक दल के सभी चार सदस्यों की मौत हो गई। नौसना ने यह जानकारी दी। नौसेना ने एक बयान में कहा कि पी-3सी गश्ती विमान दक्षिण-पूर्वी शहर पोहांग स्थित अपने बेस से दोपहर एक बजकर 43 मिनट पर रवाना हुआ था, लेकिन अज्ञात कारण से यह जमीन पर गिर गया।

Read More: Ajit Jogi Statue Dispute: अजीत जोगी की मूर्ति को लेकर गरजा जोगी परिवार, सड़क पर उतरे समर्थक, प्रशासन को दिया 1 महीने का अल्टीमेटम

नौसेना ने कहा कि उसने चालक दल के चार सदस्यों के शवों की पहचान कर ली है। नौसेना ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक कार्यबल का गठन किया गया है और पी-3 की सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। पोहांग स्थित एक आपातकालीन कार्यालय ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने एक उड़ती हुई वस्तु के गिरने और धमाके की आवाज सुने जाने की सूचना दी, जिसके बाद बचावकर्मियों और दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

 ⁠

Read More: Anti Naxal Operation: कुख्यात नक्सली कुंजम हिड़मा गिरफ्तार, सुरक्षाबलों ने AK-47 के साथ ओडिशा से दबोचा

South Korea Plane Crash : ‘योनहाप’ समाचार एजेंसी ने दुर्घटना की तस्वीरें प्रकाशित की हैं जिसमें दमकल कर्मी दुर्घटनास्थल के पास आग बुझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दुर्घटनास्थल पर आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। दिसंबर में दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘जेजू एयर’ का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सवार 181 लोगों में से दो को छोड़कर सभी की मौत हो गई थी। यह दक्षिण कोरिया के विमानन इतिहास की सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक थी।

 


लेखक के बारे में