शख्स ने मंदिर में करवाई डॉल की शादी, फिर करने लगा ये काम, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sex doll married in temple : मंदिर को सबसे पवित्र जगह माना जाता है और अगर कोई यहां कुछ गलत करें तो लोगों का गुस्सा फुट जाता है। एक बार फिर
नई दिल्ली : Sex doll married in temple : मंदिर को सबसे पवित्र जगह माना जाता है और अगर कोई यहां कुछ गलत करें तो लोगों का गुस्सा फुट जाता है। एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इसमें एक शख्स ने मंदिर में दो सेक्स डॉल की शादी करवा दी। लोगों को जब बारें में पता चला तो गुस्साए लोगों शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। शिकायत दर्ज होने के बाद सेक्स डॉल की शादी करवाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।
म्यांमार का है पूरा मामला
Sex doll married in temple : यह पूरा मामला मामला म्यांमार का है और यह 22 अक्टूबर की बात है। यंगोन शहर के श्वेडेगोन मंदिर में एक अजीबोगरीब शादी के लिए 26 साल के जार्नी आंग पहुंचे। वह अपने साथ दो डॉल लेकर आए थे। दोनों डॉल की लंबाई 5.5 फीट बताई जा रही है। इन दोनों डॉल को म्यांमार का पारंपरिक कपड़ा पहनाया गया था। उन दोनों के सिर पर मुकुट भी था।
मंदिर की पार्किंग में करवाई डॉल की शादी
Sex doll married in temple : जार्नी के साथ, 7 और लोग थे. वह सभी डॉल के साथ मंदिर के अंदर जा रहे थे। तभी गार्ड ने उन्हें रोक दिया। वे लोग अंदर नहीं जा पाए तो उन लोगों ने मंदिर के पार्किंग में ही शादी का सेटअप तैयार कर लिया। इस शादी का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें जार्नी और उनके साथ मौजूद लोग शादी के दौरान डॉल पर फूल और फल चढ़ाते दिखते हैं। वहां मौजूद लोग हैरान भरी नजरों से यह सब देखते रह गए।
बौद्ध धर्म का अपमान करने के चलते केस दर्ज
Sex doll married in temple : घटना को लेकर बर्मा के धार्मिक और संस्कृति मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा- बौद्ध धर्म के अपमान के मामले में हमलोगों ने जार्नी आंग और उनके ग्रुप के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि दोनों डॉल को चीन से लाया गया था। उन दोनों की लंबाई 5.5 फीट है। धार्मिक और संस्कृति मामलों के मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि जार्नी का ग्रुप अपने साथ 7 इंच का एक छोटा डॉल भी लाया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मामले में मंदिर के एक स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी। आरोप है कि उसने ही मंदिर के पार्किंग में जार्नी के ग्रुप को शादी समारोह के लिए इजाजत दी थी। अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान जार्नी पुलिस कस्टडी में ही रहेंगे।

Facebook



