नई दिल्ली । इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर मैटली टिजिएर की बहु पोर्नस्टार बन गई है। बहु के इस फैसले से पूर्व खिलाड़ी ने बेटे से अलग होने का फैसला लिया है।पूर्व दिग्गज फुटबॉलर ने अपनी बहु एलेक्स से एक साल पहले ही बात करना बंद कर दिया था जब उन्होंने एडल्ट रेटेड कंटेंट देने वाली वेबसाइटस OnlyFans और बेबस्टेशन का सबस्क्रिप्शन लिया था।
Read more : दिल्ली हाई कोर्ट ज्यूडिशियल सर्विस के मेंस एग्जाम का रिजल्ट हुआ आउट, यहां देखे अपना रिजल्ट
एलेक्स हाल ही में आईटीवी2 पॉर्न इंडस्ट्री की डॉक्यूमेंट्री ‘ओलिविया एटवुड: गेटिंग फिल्दी रिच’ में नजर आई थी। अपने बहु के इस फैसले से वे बेहद नाराज है। वहीं एक बातचीत में उन्होंने कहा अब उनसे कोई भी लेना देना नहीं है।