मर्केल का जर्मनी की नेता पद की दावेदारी से बाहर रहने का निर्णय

मर्केल का जर्मनी की नेता पद की दावेदारी से बाहर रहने का निर्णय

  •  
  • Publish Date - April 13, 2021 / 01:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

बर्लिन, 13 अप्रैल (एपी) जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने मंगलवार को कहा कि वह अपने मध्य दक्षिणी ब्लॉक में इस मुकाबले से बाहर रहेंगी कि उनका पद संभालने के लिए उम्मीदवार किसे होना चाहिए। वहीं दो प्रतिद्वंद्वी दावेदारों ने अपनी दावेदारी सांसदों के समक्ष पेश करने की तैयारी कर ली है।

मर्केल की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन के आर्मिन लाश्चेट और क्रिश्चियन सोशल यूनियन नेता मार्कुस सोएदर ने रविवार को अंतत: अपनी दावेदारी पेश कर दी।

जर्मनी में 26 सितंबर को संसदीय चुनाव से निर्धारित होगा कि कौन मर्केल की जगह लेगा। 16 वर्ष तक सत्ता में रहने के बाद मर्केल पांचवां कार्यकाल हासिल करने का प्रयास नहीं कर रही हैं।

लाश्चेट और सोएदर क्रमशः जर्मनी के दो सबसे अधिक आबादी वाले प्रांतों नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया और बवेरिया के गवर्नर हैं।

एपी अमित नीरज

नीरज