मिसरी ने यूएई के अधिकारियों से मुलाकात की, आतंकवाद से निपटने के लिए साझा प्रतिबद्धता दोहराई

मिसरी ने यूएई के अधिकारियों से मुलाकात की, आतंकवाद से निपटने के लिए साझा प्रतिबद्धता दोहराई

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 09:51 PM IST
,
Published Date: June 10, 2025 9:51 pm IST

अबू धाबी, 10 जून (भाषा) विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मंगलवार को यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और दोनों पक्षों ने सभी प्रकार के आतंकवाद से लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

मिसरी ने संयुक्त अरब अमीरात के सहिष्णुता मंत्री और रक्षा मामलों के अध्यक्ष के साथ अलग-अलग बैठकें कीं, तथा दोनों देशों के ‘‘सद्भाव के साझा लोकाचार’’ पर जोर दिया।

विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मिसरी ने सहिष्णुता मंत्री शेख नाह्यान बिन मुबारक अल नाह्यान से मुलाकात की।

इसने कहा, ‘‘उन्होंने भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए यूएई का आभार जताया। उन्होंने भारत और यूएई के सद्भाव और सहिष्णुता के साझा लोकाचार पर प्रकाश डाला।’’

मिसरी ने रक्षा मामलों, आंतरिक और विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष अली राशिद अल नूमी से भी मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि दोनों ने सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

हाल में शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सरकार के वैश्विक संपर्क प्रयासों के हिस्से के रूप में यूएई और पश्चिम अफ्रीकी देशों का दौरा किया।

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)