Miss Universe 2025 Controversy: ‘मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट से था जज का अफेयर…’, बवाल बढ़ने के बाद दो जजों ने दिया इस्तीफा…जानें पूरा मामला

Miss Universe 2025 Controversy: उन्होंने जूरी पैनल के एक मेंबर पर कंटेस्टेंट के साथ अफेयर का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे जज ने बिना कोई कारण बताए अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है।

Miss Universe 2025 Controversy: ‘मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट से था जज का अफेयर…’, बवाल बढ़ने के बाद दो जजों ने दिया इस्तीफा…जानें पूरा मामला

Miss Universe 2025, image source: Miss Universe 2025 instagram

Modified Date: November 19, 2025 / 06:53 pm IST
Published Date: November 19, 2025 6:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मिस यूनिवर्स के सीईओ से हुई 'अपमानजनक बातचीत'
  • क्लाउड मैकेले ने भी जज पैनल से दिया इस्तीफा
  • उमर हरफौच को एमयूओ ने किया बैन

Miss Universe 2025 Controversy: मिस यूनिवर्स 2025 को लेकर कंट्रोवर्सी बढ़ रही है। फिनाले से पहले ही जूरी पैनल के दो जजों ने इस्तीफा दे दिया है। रिजाइन करने वालों में एक जज उमर हरफौच ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए प्रतियोगिता में धांधली किए जाने का दावा किया है। उन्होंने जूरी पैनल के एक मेंबर पर कंटेस्टेंट के साथ अफेयर का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे जज ने बिना कोई कारण बताए अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है।

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए उमर हरफौच ने कहा- ‘अनऑफिशियल जज पैनल में ऐसे लोग शामिल हैं जिनके कुछ मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंस्ट के साथ कुछ पर्सनल रिलेशनशिप है, जिसकी वजह से इंटेरेस्ट का टकराव मुमकिन है, जिसमें वोटों की गिनती और रिजल्ट मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार लोग भी शामिल हैं, जो इंटेरेस्ट के टकराव को और बढ़ाता है।’

मिस यूनिवर्स के सीईओ से हुई ‘अपमानजनक बातचीत’

Miss Universe 2025 Controversy उन्होंने कहा- ‘मिस यूनिवर्स के वोटिंग प्रॉसेस में पारदर्शिता की कमी के बारे में मिस यूनिवर्स के सीईओ राउल रोचा के साथ हुई अपमानजनक बातचीत के बाद मैंने जूरी से इस्तीफा देने और इस ड्रामे का हिस्सा बनने से इनकार करने का फैसला किया है। मैं इस आयोजन के लिए कंपोज किया गया म्यूजिक भी प्ले नहीं करूंगा।’

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Omar Harfouch (@omarharfouch)

क्लाउड मैकेले ने भी जज पैनल से दिया इस्तीफा

वहीं फ्रेंच फुटबॉल मैनेजर और एक्स फुटबॉल प्रोफेसर क्लाउड मैकेले ने भी मिस यूनिवर्स 2025 के जज पैनल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा- ‘अफसोस की बात है कि मैं मिस यूनिवर्स 2025 में शामिल नहीं हो पाऊंगा। आपकी समझ और सपोर्ट के लिए थैंक्यू।’ पोस्ट के साथ कैप्शन में क्लाउड ने कहा- ‘मुझे अफसोस के साथ ये घोषणा करनी पड़ रही है कि मैं कुछ निजी कारणों से मिस यूनिवर्स 2025 इवेंट में शामिल नहीं हो पाऊंगा। ये एक मुश्किल फैसला था, क्योंकि मैं मिस यूनिवर्स का बहुत सम्मान करता हूं।’

क्लाउड ने आगे लिखा- ‘ये मंच सशक्तिकरण, विविधता और एक्सीलेंस का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसी वैल्यूज जिनका मैंने अपने पूरे करियर में हमेशा समर्थन किया है। मैं ऑर्गनाइजेशन, कंटेस्टेंट्स और इसमें शामिल सभी लोगों से तहे दिल से माफी मांगता हूं और उम्मीद करता हूं कि फ्यूचर में बेहतर हालात में मैं इसमें योगदान दे पाऊंगा।’

उमर हरफौच को एमयूओ ने किया बैन

बता दें कि मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन (एमयूओ) ने उमर के आरोपों को सिरे से नकार दिया है। एमयूओ ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि कोई अचानक जूरी नहीं बनाई गई थी और सभी पारदर्शी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हैं। साथ ही एमयूओ ने उन्हें ब्रांड से जुड़ने और उसके ट्रेडमार्क इस्तेमाल करने से बैन कर दिया है।

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com