कोहराम मचाने को तैयार Omicron! आज सामने आए इतने नए केस, न्यूयॉर्क में हड़कंप

corona Alert : ओमीक्रोन संक्रमण यहां फैल गया है और जैसी कि आशंका थी, अब समुदाय में इसका संक्रमण फैलता देख रहे हैं।’’

कोहराम मचाने को तैयार Omicron! आज सामने आए इतने नए केस, न्यूयॉर्क में हड़कंप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: December 5, 2021 12:31 pm IST

omicron cases in india : वाशिंगटन, (भाषा) अमेरिका के न्यूयॉर्क में शनिवार को ओमीक्रोन संक्रमण के तीन और मामले सामने आए और इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर आठ हो गई। इसके अलावा अमेरिका में उन राज्यों की संख्या बढ़ गई है, जहां ओमीक्रोन संक्रमण के पहले मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें:  ट्रेन में बम होने की खबर से मची दहशत, घंटों देरी से रवाना हुई नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस

न्यूयॉर्क स्वास्थ्य आयुक्त मैरी बैसेट ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ओमीक्रोन संक्रमण यहां फैल गया है और जैसी कि आशंका थी, अब समुदाय में इसका संक्रमण फैलता देख रहे हैं।’’

 ⁠

अमेरिका के मैसाचुसेट्स और वाशिंगटन में शनिवार को पहली बार ओमीक्रोन संक्रमण के मामले पाए गए। इससे एक दिन पहले न्यू जर्सी, जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया और मैरीलैंड में शुक्रवार को पहली बार कोविड-19 के इस स्वरूप से संक्रमण के मामले सामने आए थे तथा मिसौरी में भी संभवत: इसका मामला सामने आया है। इसके अलावा नेब्रास्का, मिनेसोटा, कैलिफोर्निया, हवाई, कोलोराडो और यूटा में भी ओमीक्रोन संक्रमण के मामले पाए गए हैं। न्यूयॉर्क राज्य में सात मामले न्यूयॉर्क सिटी में पाए गए हैं और एक अन्य मामला सुफोल्क काउंटी में पाया गया है।

यह भी पढ़ें:  कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में डेढ़ गुना अधिक मिले नए संक्रमित, रायपुर में सबसे ज्यादा 

ओमीक्रोन संक्रमण के मामले ऐसे समय में सामने आ रहे हैं, जब राज्यभर के अस्पतालों पर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण पहले से दबाव है और वे कर्मियों की कमी से जूझ रहे हैं। इनमें में अधिकतर मामलों का संबंध डेल्टा स्वरूप से है। राज्यभर में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दैनिक संख्या पिछले 30 दिन में दोगुनी हो गई है।

यह भी पढ़ें:  भारत के बाद इस देश ने भी फ्रांस से किया राफेल फाइटर जेट का सौदा, 80 राफेल की डील

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में गैर-जरूरी प्रक्रियाओं को सीमित करने के लिए हाल में अधिकृत किया तथा स्वास्थ्यकर्मियों की कमी जैसी समस्याओं एवं संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण दबाव झेल रहे स्वास्थ्य केंद्रों की मदद के लिए नेशनल गार्ड दलों को तैनात किया है।

वाशिंगटन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वाशिंगटन में शनिवार को ओमीक्रोन संक्रमण के तीन मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें थर्स्टन, पियर्स और किंग काउंटी में एक-एक मामला है। जन स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मैसाचुसेट्स में एक महिला ओमीक्रोन से संक्रमित पाई गई है।

यह भी पढ़ें:  रूस अगले साल की शुरुआत में यूक्रेन पर कर सकता है हमला, 1.75 लाख सैनिकों की तैनाती की आशंका

 


लेखक के बारे में