Afghanistan Earthquake Update: अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत, ढाई हजार से ज्यादा घायल

Afghanistan Earthquake Update: अफगानिस्तान में सोमवार सुबह आए भूकंप के बाद मची तबाही में अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 02:57 PM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 02:57 PM IST

Panna Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • अफगानिस्तान में सोमवार सुबह आए भूकंप के बाद मची तबाही।
  • भूकंप आने से अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत।
  • भूकंप आने के बाद 2500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

नई दिल्ली: Afghanistan Earthquake Update: अफगानिस्तान में सोमवार सुबह आए भूकंप के बाद तबाही का दौर जारी है। इस तबाही में मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के बाद मची तबाही में अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दरअसल, सोमवार सुबह पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहर प्रांत में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप ने जमकर तबाही मचाई है। इस भूकंप से अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 2500 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। तालिबान सरकार ने बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं, लेकिन दुर्गम इलाकों में पहुंच मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: CG News: ‘इसके चलते घर परिवार बर्बाद हो गया’, BJYM अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ​​​​​​​पर चाचा ने लगाए अवैध संबंध के आरोप, पत्र लिखकर कही ये बात 

800 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

Afghanistan Earthquake Update: जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जालालाबाद शहर से 27 किलोमीटर पूर्व में था। इसकी गहराई मात्र 10 किलोमीटर थी। भूकंप से कई गांव पूरी तरह तबाह हो गए। तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वी अफगानिस्तान में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 800 से ज्यादा हो गई है। सबसे ज्यादा तबाही दूरदराज के कुनार प्रांत में हुई है। कई गांव पूरी तरह तबाह हो गए। मौके पर राहत और बचाव अभियान चल रहा है।