‘मेरी जान, तुम रोज सुबह मुझसे मिलने की कोशिश किया करो… टूटी फर्श के नीचे मिला 100 साल पुराना लव लेटर, लिखी हुई ये बातें…
'My dear, you try to meet me every morning... 100 years old love letter found under the broken floor
लंदन : ब्रिटेन में घर अंदर 100 साल पुराना लव लेटर मिला है। यह लेटर एक घर में दफन था। घर की टाइल्स टूटने पर जब मां बेटे घर की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान यह लेटर उन्हें मिला। यह पत्र किसी रोनाल्ड नाम के शख्स ने लिखा है। बताया जा रहा है कि यह लेटर 1917 के आसपास का है।
read more : dhanteras 2021 shubh muhurat hindi: नाराज हो जाएगी माता लक्ष्मी, अगर धनतेरस आपने कर दिया ये पांच काम
खबरों के मुताबिक पत्र में रोनाल्डो ने लिखा, ‘मेरी जान, तुम रोज सुबह मुझसे मिलने की कोशिश किया करो। लेकिन ध्यान रहे कि यह राज सिर्फ मेरे और तुम्हारे तक ही रहे। क्योंकि अगर किसी को पता चला कि तुम मुझसे मिलती हो और मैं एक विवाहित महिला से मिलता हूं तो मुश्किल होगी इसलिए इस बात का बेहद ध्यान रखना।’
दरअसल, डॉन कॉर्न्स नाम की महिला के घर की 55 इंच के टीवी के नीचे गिरने से फर्श की कुछ टाइल्स टूट गई थीं। टाइल्स को सुधरवाने के लिए वह अपने बेटे के साथ साफ सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें यह पत्र मिला। दोनों को लेटर की लिखावट समझ नहीं आने पर इन्हें सोशल मीडिया में शेयर किया। लोगों के सुझाव आने के बाद उन्हें लेटर में लिखी गई बातों को समझने में आसानी हुई।

Facebook



