म्यांमा ने पारंपरिक नववर्ष के उपलक्ष्य में लगभग 4,900 कैदियों को किया रिहा

म्यांमा ने पारंपरिक नववर्ष के उपलक्ष्य में लगभग 4,900 कैदियों को किया रिहा

  •  
  • Publish Date - April 17, 2025 / 09:37 AM IST,
    Updated On - April 17, 2025 / 09:37 AM IST

बैंकॉक, 17 अप्रैल (एपी) म्यांमा की सैन्य सरकार के प्रमुख ने देश के पारंपरिक नववर्ष के अवसर पर लगभग 4,900 कैदियों को रिहा कर दिया है। सरकारी मीडिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रिहा किए गए लोगों में कितने राजनीतिक बंदी शामिल हैं। ये वे लोग हैं जिन्हें सेना का विरोध करने के कारण जेल में डाला गया था।

म्यांमा की सरकारी मीडिया ‘म्यांमा रेडियो एंड टेलीविजन (एमआरटीवी)’ के अनुसार सत्तारूढ़ सैन्य परिषद के प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने 4,893 कैदियों को माफ कर दिया है।

एक अन्य बयान में कहा गया है कि 13 विदेशियों को भी रिहा किया जाएगा और म्यांमा से निर्वासित किया जाएगा।

कुछ कैदियों की सजा भी कम कर दी गई है लेकिन हत्या, बलात्कार और गंभीर अपराधों के दोषियों को रियायत नहीं दी गई है।

एपी योगेश शोभना

शोभना