नगालैंड उपचुनावः विधानसभा की दो सीटों पर सुबह नौ बजे तक 35.15 प्रतिशत मतदान

नगालैंड उपचुनावः विधानसभा की दो सीटों पर सुबह नौ बजे तक 35.15 प्रतिशत मतदान

  •  
  • Publish Date - November 3, 2020 / 05:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

कोहिमा, तीन नवंबर (भाषा) नगालैंड में विधानसभा की दो सीटों के लिए मंगलवार को हो रहे उपचुनाव में शुरूआती तीन घंटे में करीब 35.15 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह मतदान भारी सुरक्षा के बीच और कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए हो रहा है।

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि कोहिमा जिले की सदर्न अंगामी-1 सीट पर सुबह नौ बजे तक 35.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जबकि किफिरे जिले की पुंगरो किफिरे सीट पर 34.8 फीसदी लोगों ने अपना वोट डाल दिया था। दोनों सीटों पर सुबह छह बजे मतदान शुरू हुआ था।

इन दो सीटों से कुल आठ उम्मीदवार अपना भाग्य आज़मा रहे हैं। यहां शाम चार बजे तक मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अभिजीत सिन्हा ने बताया कि उपचुनाव को सुचारू रूप से कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं और कोविड-19 सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा है।

सदर्न अंगामी-1 सीट से विधानसभा अध्यक्ष विखो-ओ यहोशु विधायक थे, जबकि पुंगरो किफिरे सीट का प्रतिनिधित्व नगा पीपल्स फ्रंट के टी तोरेचु कर रहे थे। दोनों के निधन की वजह से इन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है।

सिन्हा ने बताया कि सदर्न अंगामी-1 सीट पर कुल 13,641 लोग 22 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे जबकि पुंगरो किफिरे सीट पर 29,601 मतदाता पंजीकृत हैं जो 23 मतदान केंद्रों पर वोट डाल सकेंगे।

उन्होंने बताया कि सदर्न अंगामी-1 में 50 फीसदी से ज्यादा और पुंगरो किफिरे में 40 प्रतिशत मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील और अति संवेदनशील के तौर पर की गई है।

सीईओ ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही है और इंटरनेट पर प्रसारण किया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि मतदाताओं की थर्मल जांच, उन्हें मास्क, सैनेटाइजर और दस्ताने मुहैया कराने जैसै उपाय किए गए है। साथ में एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना भी सुनिश्चित किया गया है।

दक्षिणी अंगामी-1 सीट से सत्तारूढ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार मेडो यहोखा, विपक्षी एनपीएफ के किकोवि किरहा तथा निर्दलीय प्रत्याशी एस पीटर जशुमो मैदान में हैं।

वहीं पुंगरो किफिरे सीट से पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें कांग्रेस के खासेओ अनर, भाजपा के लिरिमोंग संगतम और निर्दलीय के शेल्लुमथोंग, टी यांगसेओ संगतम और के यिमचुंगर शामिल हैं।

सिन्हा ने बताया कि मतदाताओं को कोविड-19 की मानक संचालन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश