नैंसी पैलोसी की फिसली जुबान, चीन को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल हो रहा वीडियो

अमेरिकी सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने अमेरिका वापस आने के बाद एक टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में चीन और ताइवान को लेकर खुलकर बातें की। उन्होंने कहा कि चीन दुनिया के सबसे स्वतंत्र समाजों में से एक है। यह फ्रीडम हाउस से है, यह एक मजबूत लोकतंत्र है, वहां साहसी लोग हैं।

नैंसी पैलोसी की फिसली जुबान, चीन को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल हो रहा वीडियो

Nancy Pelosi Controversial Statement

Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: August 10, 2022 2:11 pm IST

Nancy Pelosi Controversial Statement: अमेरिकी सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा के केंद्र में हैं, पहले उनका ताइवान दौरा काफी सुर्खियों में रहा, इस दौरे के बाद आगबबूला चीन ने अमेरिका और ताइवान को बुरे अंजाम की धमकी दी। चीन का ताइवान सीमा पर युद्ध अभ्यास अब भी जारी है और युद्ध की आशंका बनी हुई है, इसी बीच मंगलवार को ताइवान समेत अन्य देशों की यात्रा से लौटने के बाद नैंसी पेलोसी ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में चीन को लेकर ऐसी बात बोल दी कि सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया, हालांकि बाद में इस गलती को सुधारा गया है।

read more: Korba Heavy Rain : बस्ती में भरा नहर का पानी | डूब सकता है बस्ती का बड़ा हिस्सा…

नैंसी पेलोसी ने कही ये बात

एनबीसी के ’टुडे’ शो में पेलोसी ने ताइवान और चीन को लेकर अपनी बात रखा, बातचीत में उन्होंने कहा कि, “हम अभी भी ’एक चीन’ नीति का समर्थन करते हैं। हम वहां अपनी पॉलिसी के तहत यह देखने गए थे कि वहां क्या चल रहा है, वहां कुछ भी विघटनकारी नहीं है, यह केवल कहने के लिए था। चीन दुनिया के सबसे स्वतंत्र समाजों में से एक है, यह फ्रीडम हाउस से है, यह एक मजबूत लोकतंत्र है, वहां साहसी लोग हैं।

 ⁠

read more: आप भी चाहते हैं अच्छी हेयर ग्रोथ तो नारियल दूध का करें इस्तेमाल, जानिए बालों में कैसे करें अप्लाई

ताइवान का उल्लेख करना चाह रही थीं पेलोसी

Nancy Pelosi Controversial Statement: पेलोसी की इस गलती के बाद उनके बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, इसके तुरंत बाद उनके डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ ड्रू हैमिल ने मोर्चा संभाला और उनके बयान को लेकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि, “अध्यक्ष यहां ताइवान का उल्लेख करना चाह रही थीं, उनका मकसद यही था। कांग्रेस में 35 वर्षों तक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के खिलाफ बोलने का स्पीकर का रिकॉर्ड नायाब है, वह चीन के समर्थन में नहीं थीं।“ पेलोसी ने फ्रीडम हाउस का हवाला दिया था, जबकि चीन के साथ ऐसा नहीं है, उन्होंने आगे कहा, “सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) ने राज्य नौकरशाही, मीडिया, ऑनलाइन भाषण, धार्मिक अभ्यास, विश्वविद्यालयों, व्यवसायों और नागरिक समाज संघों सहित जीवन और शासन के सभी पहलुओं पर अपना पहरा लगा रखा है।“


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com