नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटेंगे: शहबाज

नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटेंगे: शहबाज

  •  
  • Publish Date - September 12, 2023 / 08:47 PM IST,
    Updated On - September 12, 2023 / 08:47 PM IST

इस्लामाबाद, 12 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ आगामी चुनावों में पार्टी के राजनीतिक अभियान का नेतृत्व करने के लिए 21 अक्टूबर को लंदन से पाकिस्तान लौटेंगे। उनके छोटे भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नवाज नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं।

शहबाज ने लंदन में नवाज की अध्यक्षता में पीएमएल-एन के शीर्ष नेतृत्व की बैठक के बाद एक बयान में कहा, ‘‘नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटेंगे।’’

शहबाज ने बताया कि पार्टी संस्थापक की वापसी पर भव्य स्वागत किया जाएगा।

नवाज को 2018 में अल-अजीजिया मिल्स और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराया गया था। वर्ष 2019 में ‘चिकित्सा के आधार’ पर लंदन जाने की अनुमति दिए जान से पहले वह सात साल तक लाहौर की कोट लखपत जेल में रहे।

भाषा खारी सुरेश

सुरेश