नेपाल में शुरू हुआ जनगणना कार्यक्रम, आठ हजार से ज्यादा अधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारी

नेपाल में शुरू हुआ जनगणना कार्यक्रम, आठ हजार से ज्यादा अधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारी

  •  
  • Publish Date - September 15, 2021 / 08:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

(शीरिष बी प्रधान)

काठमांडू, 15 सितंबर (भाषा) नेपाल में राष्ट्रीय जनसंख्या जनगणना कार्यक्रम बुधवार से शुरू हो गया, जिसमें अधिकारियों ने देश भर से आंकड़े एकत्र करने के लिए 8,500 पर्यवेक्षकों को तैनात किया है।

वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक नेपाल की जनसंख्या 2.65 करोड़ थी।

नेपाल के केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (सीबीएस) ने 12वीं राष्ट्रीय जनसंख्या जनगणना कार्यक्रम के लिए देश भर से जनसंख्या संबंधी आंकड़े एकत्र करने के लिए 8,500 पर्यवेक्षकों को तैनात किया है।

नेपाल में पहले चरण की जनगणना के तहत 15 सितंबर से चार अक्टूबर 2021 तक पूरे देश में परिवारों को सूचीबद्ध किया जाएगा। इसके लिए पर्यवेक्षक देश के करीब 70 लाख घरों का दौरा करेंगे।

सीबीएस के मुताबिक 11 नवंबर से एक दिसंबर तक होने वाली जनगणना के दूसरे चरण के तहत घर-घर जाकर वास्तविक जनसंख्या के आंकड़े एकत्र किए जाएंगे।

भाषा रवि कांत उमा

उमा