नेपाल: ‘जेन जेड’ आंदोलन के दौरान हिंसा की जांच करने वाले आयोग का कार्यकाल 20 दिन बढ़ाया गया

नेपाल: ‘जेन जेड’ आंदोलन के दौरान हिंसा की जांच करने वाले आयोग का कार्यकाल 20 दिन बढ़ाया गया

नेपाल: ‘जेन जेड’ आंदोलन के दौरान हिंसा की जांच करने वाले आयोग का कार्यकाल 20 दिन बढ़ाया गया
Modified Date: January 22, 2026 / 07:44 pm IST
Published Date: January 22, 2026 7:44 pm IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 22 जनवरी (भाषा) नेपाल सरकार ने बृहस्पतिवार को उस आयोग का कार्यकाल 20 दिन के लिए बढ़ा दिया जो ‘जेन जेड’ आंदोलन के दौरान कथित तौर पर अत्यधिक बल प्रयोग की जांच कर रहा है।

इस आंदोलन के कारण प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को सत्ता से हटना पड़ा था।

गृह मंत्री एवं सरकारी प्रवक्ता ओम प्रकाश आर्यल ने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

‘जेन जेड’ वे युवा हैं जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ।

गृह मंत्रालय के अनुरोध पर दूसरी बार आयोग के कार्यकाल की समय सीमा बढ़ाई गई है, क्योंकि आयोग ने शुरू में दी गई तीन महीने की समय सीमा के बावजूद अंतिम रिपोर्ट अभी नहीं सौंपी है।

आयोग का पिछला कार्यकाल बृहस्पतिवार को समाप्त हो रहा है।

सुशीला कार्की के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने पिछले साल 21 सितंबर को पूर्व न्यायाधीश गौरी बहादुर कार्की की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया था।

काठमांडू में ओली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कम से कम 19 युवक आठ सितंबर को पुलिस गोलीबारी में मारे गये थे, जिससे देशभर में दो दिन की इस हिंसा के दौरान मरने वालों की कुल संख्या 77 हो गई थी।

‘ह्यूमन राइट्स वॉच’ और अन्य संगठनों ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा बलों ने अनुचित तरीके से बल का प्रयोग किया और प्रदर्शनकारियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई।

भाषा

देवेंद्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में