नेपाल सरकार ने पर्वतारोहण अभियान के दौरान अजनबी लोगों की तस्वीरें खींचने पर प्रतिबंध लगाया

नेपाल सरकार ने पर्वतारोहण अभियान के दौरान अजनबी लोगों की तस्वीरें खींचने पर प्रतिबंध लगाया

  •  
  • Publish Date - March 11, 2021 / 03:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

काठमांडू, 11 मार्च (भाषा) नेपाल सरकार ने माउंट एवरेस्ट पर पर्वतारोहण अभियान के दौरान अभियान टीमों पर अपने समूह के बाहर के व्यक्तियों की तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पर्यटन विभाग ने बुधवार को जारी एक परिपत्र में कहा, ‘‘अन्य अभियान दलों के लोगों की तस्वीरें खींचना तथा वीडियो बनाना और उन सामग्रियों को प्रकाशित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’

हालांकि, बयान में कहा गया है कि पर्वतारोही अपने समूह के लोगों की फोटो, वीडियो ले सकते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल की गई एक तस्वीर के लिए अधिकारियों की कड़ी निंदा होने के बाद सरकार ने ये निर्देश दिये है।

वर्ष 2019 में, रिकॉर्ड-धारक पर्वतारोही निर्मल पुरजा ने माउंट एवरेस्ट आधार शिविर में लंबी कतारों की एक तस्वीर साझा की थी।

तस्वीर को इंटरनेट पर व्यापक रूप से साझा किया गया था और खराब व्यवस्था के लिए नेपाली अधिकारियों को आलोचना का सामना करना पड़ा था।

भाषा देवेंद्र माधव

माधव