नेपाल ने आम चुनावों से पहले सुरक्षा योजना के लिए कार्यबल का गठन किया

नेपाल ने आम चुनावों से पहले सुरक्षा योजना के लिए कार्यबल का गठन किया

नेपाल ने आम चुनावों से पहले सुरक्षा योजना के लिए कार्यबल का गठन किया
Modified Date: November 13, 2025 / 08:16 pm IST
Published Date: November 13, 2025 8:16 pm IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 13 नवंबर (भाषा) नेपाल के निर्वाचन आयोग ने आगामी नेशनल असेंबली और प्रतिनिधि सभा चुनावों की तैयारियों के संबंध में संघीय संसद, प्रांतीय और स्थानीय स्तर का प्रतिनिधित्व करने वाले राजनीतिक दलों के साथ बृहस्पतिवार को चर्चा की।

दूसरी ओर, नेपाल के गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्यल ने कहा कि चुनावी सुरक्षा योजना तैयार करने के लिए सभी सुरक्षा निकायों के प्रतिनिधियों वाला एक कार्यबल गठित किया गया है।

 ⁠

नेपाल में आम चुनाव पांच मार्च 2026 को निर्धारित हैं।

निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार, आयोग ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उच्च सदन या नेशनल असेंबली के चुनाव के बारे में सूचित किया और पांच मार्च को आम चुनाव कार्यक्रम के साथ-साथ मतदाता सूची अद्यतन कार्यक्रम का प्रस्ताव भी रखा है।

राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों, सुझावों और चिंताओं पर विचार करते हुए कार्यवाहक मुख्य चुनाव आयुक्त राम प्रसाद भंडारी ने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी संसदीय चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक तरीके से संपन्न होंगे।

इस बीच, गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्यल ने काठमांडू में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सरकार निर्धारित तिथि पर आम चुनाव कराकर जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को सत्ता सौंपने के लिए उत्सुक है।

‘शांति, सुरक्षा और आगामी चुनाव की तैयारी’ विषय पर एक संवाद कार्यक्रम के दौरान अपने विचार साझा करते हुए आर्यल ने कहा कि मौजूदा सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी पांच मार्च, 2026 को सफलतापूर्वक चुनाव कराना है।

उन्होंने कहा कि चुनावी सुरक्षा योजना तैयार करने के लिए गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव द्वारा समन्वित एक कार्यबल का गठन किया गया है, जिसमें सभी सुरक्षा निकायों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में