(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, चार अगस्त (भाषा) नेपाल में प्रतिनिधि सभा (संसद का निचला सदन) के सदस्यों ने सोमवार को बहुविवाह को वैध बनाने वाले कानून का मसौदा तैयार किए जाने संबंधी खबरों पर सरकार से स्थित साफ करने की मांग की।
सदन के विशेष सत्र के दौरान मुख्य रूप से महिला सांसदों ने मीडिया में आई उन खबरों पर चिंता जताई, जिनमें कहा गया है कि विधि, न्याय और संसदीय कार्य मंत्रालय बहुविवाह को वैध बनाने वाले विधेयक का मसौदा तैयार कर रहा है। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या यह सच है।
सांसद सुनीता बराल ने कहा कि बहुविवाह गैर-कानूनी है और इसे वैध बनाने का कोई भी प्रयास किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार से इस सिलसिले में स्थिति स्पष्ट करने का अनुरोध किया।
बराल ने कहा, “हमारे समाज में महिलाओं के खिलाफ हिंसा बहुत अधिक है। ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर कानून का निर्माण गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ किया जाना चाहिए।”
एक अन्य महिला सांसद रूपी चौधरी ने कहा, “महिलाएं अब भी अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही हैं। अगर बहुविवाह को कानूनी मान्यता देने वाला कानूनी संशोधन किया गया, तो यह गंभीर बात है।”
सांसद रमा कोइराला पौड्याल ने कहा कि मुद्दे की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय को इस मुद्दे पर अपना रुख जनता के सामने स्पष्ट करना चाहिए।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, सरकार कुछ ऐसे कानूनी प्रावधान करने पर विचार कर रही है, जिससे विशेष परिस्थितियों में बहुविवाह की अनुमति मिल सकेगी।
भाषा पारुल सुरेश
सुरेश