Police Leave Rules | Photo Credit: Meta AI
बेंगलुरु: Police Leave Rules आम लोगों की सुरक्षा में दिन-रात ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की जिंदगी वैसे तो आसान नहीं होती। त्योहार हो या चुनाव, वीआईपी मूवमेंट या फिर कोई आपात स्थिति हर मौके पर पुलिसकर्मियों को मोर्चा संभालना पड़ता है। ऐसे में उन्हें कभी किसी चीज़ के लिए छुट्टियां नहीं मिल पाती, लेकिन अब पुलिसकर्मियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। पुलिसकर्मियों को खास मौके पर छुट्टी मिलेगी।
दरअसल, कर्नाटक पुलिस महानिदेशक (DGP) डॉ. एम ए सलीम ने एक निर्देश जारी किया है, जिसमें पुलिसकर्मियों को जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर छुट्टी मिलेगी। जारी आदेश में कहा गया है कि जो पुलिसकर्मी जन्मदिन और सालगिरह पर छुट्टी मांगेगा उसे अनिवार्य छुट्टी दी जाए। इस आदेश से राज्य के लाखों पुलिस कर्मियों को अपने जीवन के विशेष मौकों को परिवार के साथ बिताने का मौका मिलेगा।
जारी आदेश में कहा गया है कि “…इन खास दिनों पर छुट्टी लेने से अधिकारियों और कर्मियों को भावनात्मक रूप से तरोताज़ा होने, परिवार के साथ अच्छा समय बिताने और ड्यूटी और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है। इससे मनोबल बढ़ता है। तनाव कम होता है और कुल मिलाकर नौकरी से संतुष्टि बढ़ती है, जिससे प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। यह मानवीय कार्य न केवल उनके बलिदानों को पहचानता है बल्कि वफादारी भी बनाता है और पुलिस बल की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है, जिससे सेवा में बेहतर अनुशासन और प्रदर्शन में योगदान मिलता है। इस संदर्भ में, सभी यूनिट अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को उनके जन्मदिन और शादी की सालगिरह के मौके पर छुट्टी मांगने पर बिना किसी असफलता के छुट्टी दें।”
Karnataka DGP issues a circular stating that Police personnel be given compulsory leave to celebrate birthdays and anniversaries.
“…Taking leave on these special days helps officers and personnel to recharge emotionally, spend quality time with family and maintain a balance… pic.twitter.com/ywn28ScgdI
— ANI (@ANI) January 29, 2026