Home » Madhya Pradesh » Minor Students Perform Dangerous Stunts on Tractors and Jeeps in MP’s Maihar, Video Goes Viral
Student Video Viral: फेयरवेल पर पहुँचने से पहले जीप में छात्र करने लगा ऐसा काम, बीच सड़क लोगों ने बना लिया वीडियो, सेकेंड्स में हो गया वायरल
Ads
मध्य प्रदेश के मैहर ज़िले में फेयरवेल पार्टी के दौरान नाबालिग छात्रों द्वारा यातायात नियमों की खुलेआम अनदेखी का मामला सामने आया है। छात्र ट्रैक्टर, जीप और अन्य वाहनों पर खतरनाक स्टंट करते नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मैहर:मध्य प्रदेश के मैहर ज़िले में यातायात नियमों की अनदेखी का एक गंभीर मामला सामने आया है। फेयरवेल में शामिल होने निकले छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियाँ उड़ाते नज़र आ रहे हैं। नाबालिग छात्र बिना किसी सुरक्षा के सड़क पर खुलेआम स्टंट करते दिख रहे हैं। छात्र ट्रैक्टर और जीप के बंपर पर लटककर नाचते हुए नज़र आ रहे हैं। Madhya Pradesh viral video वीडियो वायरल होते ही लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ट्रैक्टर और जीप पर सवार होकर किए खतरनाक स्टंट
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मैहर के शासकीय सांदीपनी स्कूल से जुड़ा है। Maihar news today यहाँ बच्चों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्र वाहनों पर सवार होकर तेज़ रफ्तार में गाड़ियाँ चलाते नज़र आए। सैकड़ों छात्रों ने खुली जीप, कार और ट्रैक्टरों पर सवार होकर बीच सड़क जमकर खतरनाक स्टंट किए। इस पूरी घटना के कारण सड़क पर चल रहे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह छात्र समूह में सड़कों पर उत्पात मचाते हुए वाहन चला रहे हैं, जिससे किसी भी समय दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई थी। वहीं वीडियो सामने आने के बाद लोग प्रशासन और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।