नेपाल के राष्ट्रपति ने कहा, मौजूदा संकट का समाधान खोजने के प्रयास जारी
नेपाल के राष्ट्रपति ने कहा, मौजूदा संकट का समाधान खोजने के प्रयास जारी
(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 11 सितंबर (भाषा) नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने बृहस्पतिवार को सभी पक्षों से शांति बनाए रखने में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि वह संवैधानिक ढांचे के भीतर मौजूदा राजनीतिक हालात का समाधान खोजने का प्रयास कर रहे हैं।
यह पहली बार है जब राष्ट्रपति ने देश में मौजूदा उथल-पुथल के बारे में बात की है। मंगलवार को ‘जेन ज़ी’ के प्रदर्शनकारी समूहों द्वारा राष्ट्रपति कार्यालय और उनके निजी आवास पर आगजनी के बाद से उन्हें सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया।
पौडेल वर्तमान में सैन्य सुरक्षा में हैं। उन्होंने लोगों और सभी हितधारकों से इस गंभीर हालात में धैर्य रखने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद करने का आग्रह किया।
राष्ट्रपति पौडेल ने कहा, ‘मैं कानून-व्यवस्था बनाए रखने, लोकतंत्र की रक्षा करने और संवैधानिक ढांचे के भीतर मौजूदा राजनीतिक गतिरोध से बाहर निकलने का हरसंभव प्रयास कर रहा हूं।’’
उन्होंने सभी पक्षों से समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने के उनके प्रयासों में विश्वास दिखाने का आह्वान किया। पौडेल ने कहा, ‘मैं सभी पक्षों से अपील करता हूं कि वे इस बात पर विश्वास रखें कि आंदोलनकारी नागरिकों की मांगों को पूरा करने के लिए समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाला जा रहा है और संयम के साथ देश में शांति और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।’
कई लोगों को उम्मीद थी कि राष्ट्रपति इस घटना के बाद सार्वजनिक रूप से सामने आएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
इससे पहले, सूत्रों ने कहा कि प्रदर्शनकारी ‘जेन ज़ी’ समूह के प्रतिनिधि राष्ट्रपति पौडेल और सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल के साथ भद्रकाली स्थित सेना मुख्यालय में अंतरिम सरकार के नेता का नाम तय करने के लिए मिले।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी ‘जेन ज़ी’ समूह पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की, काठमांडू के महापौर बालेंद्र शाह और दो अन्य के नाम पर अंतरिम सरकार के नेतृत्व के लिए विचार कर रहा है।
अंतरिम नेता प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की जगह लेंगे, जिन्होंने छात्रों के नेतृत्व वाले हिंसक आंदोलन के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था।
सेना के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि विभिन्न हितधारकों के साथ बातचीत जारी है। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया।
नेपाल में राजनीतिक संकट तब पैदा हो गया था जब मंगलवार को भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच ओली ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद नेपाल की सेना ने कानून-व्यवस्था संभाल ली।
भाषा आशीष नरेश
नरेश

Facebook



