इजराइल चुनावों में नेतन्याहू ने ‘बड़ी जीत’ का किया दावा

इजराइल चुनावों में नेतन्याहू ने ‘बड़ी जीत’ का किया दावा

इजराइल चुनावों में नेतन्याहू ने ‘बड़ी जीत’ का किया दावा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: March 24, 2021 3:05 am IST

यरुशलम, 24 मार्च (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चुनाव नतीजे स्पष्ट नहीं होने के बावजूद संसदीय चुनावों में अपनी दक्षिणपंथी पार्टी की ‘‘बड़ी जीत’’ होने का दावा किया है।

फेसबुक पर मंगलवार देर रात जारी एक बयान में नेतन्याहू ने कहा कि इजराइलियों ने ‘‘दक्षिणपंथ और मेरी नेतृत्व वाली लिकुड पार्टी को बड़ी जीत दी है।’’

चुनाव बाद के सर्वेक्षणों में कहा जा रहा था कि लिकुड सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आएगी और चुनाव नतीजों में दक्षिणपंथी पार्टियां अपना दबदबा बनाऐंगी।

 ⁠

एपी गोला शोभना

शोभना


लेखक के बारे में