New wave of Corona will come in November, Govt issued a warning

खत्म नहीं हुआ है कोरोना, इस महीने में कहर बरपाएगी नई लहर, एक दिन में मिलेंगे 15 हजार से ज्यादा मरीज, यहां की सरकार ने जारी की चेतावनी

खत्म नहीं हुआ है कोरोना, इस महीने में कहर बरपाएगी नई लहर : New wave of Corona will come in November, Govt issued a warning

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : October 15, 2022/6:04 pm IST

सिंगापुरः New wave of Corona will come in November सिंगापुर में कोविड-19 महामारी की मौजूदा लहर के लिए नवंबर मध्य में चरम पर पहुंचने और इस दौरान रोजाना 15 हजार से अधिक नए मामले आने की आशंका जतायी गई है। सिंगापुर में कोरोना वायरस के एक्सबीबी उपस्वरूप को बढ़ रहे मामलों का जिम्मेदार माना जा रहा है। सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Read More :  Urfi Javed Birthday: घर से भाग गई थी उर्फी जावेद, मास कम्युनिकेशन में किया ग्रेजुएशन, इस कारण हुई बॉलीवुड में एंट्री 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हालांकि, संक्रमण की पिछली लहरों के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए देश का स्वास्थ्य ढांचा पर्याप्त है। न्यूज एशिया चैनल की खबर के अनुसार सिंगापुर में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्सबीबी उपस्वरूप के कारण मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। देश में तीन से नौ अक्टूबर के बीच सामने आए संक्रमण के कुल मामलों के 54 प्रतिशत मामले एक्सबीबी उपस्वरूप के ही हैं। कोरोना वायरस के एक्सबीबी उपस्वरूप का पहली बार अगस्त महीने में पता चला था। यह अब तक ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, भारत और जापान समेत दुनिया के 17 देशों में फैल चुका है।

Read More : पिछले 15 दिनों से नहीं सोई मानुषी छिल्लर, हर रात करती था ये काम! खुद ने किया ये खुलासा 

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग यी कुंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संक्रमण की मौजूदा लहर कोरोना वायरस के एक्सबीबी उपस्वरूप के कारण है। इस लहर के नवंबर के मध्य तक चरम पर पहुंचने की आशंका है। ओंग ने कहा, “ यह लहर थोड़े समय रहेगी, लेकिन मामले काफी अधिक सामने आएंगे। देश में नवंबर के मध्य तक प्रतिदिन कोविड-19 के करीब 15 हजार मामले सामने आ सकते हैं।” सिंगापुर में अब तक कोविड-19 के 1,997,847 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 1,641 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।