नीदरलैंड में परेड देखने खड़े लोगों की भीड़ में घुसी कार, नौ लोग घायल
नीदरलैंड में परेड देखने खड़े लोगों की भीड़ में घुसी कार, नौ लोग घायल
द हेग, 23 दिसंबर (एपी) नीदरलैंड के एक कस्बे में परेड देखने के लिए इंतजार कर रही लोगों की भीड़ में एक कार के घुस जाने से नौ लोग घायल हो गए जिनमें से कम से कम तीन गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गेल्डरलैंड प्रांत की पुलिस ने सोशल मीडिया पर कहा कि यह घटना प्रथमदृष्टया जानबूझकर की गई प्रतीत नहीं होती लेकिन मामले की जांच की जा रही है।
एम्स्टर्डम से लगभग 80 किलोमीटर (50 मील) पूर्व में स्थित नुनस्पेट शहर में लोग क्रिसमस की रोशनी से सजे वाहनों की परेड देखने के लिए खड़े थे।
पास की एल्बर्ग नगर पालिका ने सोशल मीडिया पर बताया कि घटना के बाद परेड रोक दी गई।
नुनस्पीट के मेयर जान नाथन रोजेंडाल ने एक बयान में कहा, ‘‘जो पल एकजुटता का होना चाहिए था, वह गहरी चिंता और दुख में बदल गया।’’
पुलिस ने बताया कि कार चला रही महिला 56 वर्षीय है और वह नुनस्पीट की ही निवासी है। उसे मामूली चोटें आई हैं। उसने बताया कि महिला को हिरासत में लिया गया है।
एपी सिम्मी गोला
गोला

Facebook



