रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर सीरिया के दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला: ओपीसीडब्ल्यू
रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर सीरिया के दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला: ओपीसीडब्ल्यू
द हेग (नीदरलैंड्स), चार जुलाई (एपी) दुनियाभर में रासायनिक हथियारों पर नजर रखने वाली एक संस्था ने मंगलवार को कहा कि उसे सीरिया के इस दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला है कि 2017 में उसके सुरक्षा बलों पर विषैली गैस का इस्तेमाल करके हमला किया गया था।
रासायनिक हथियार निषेध संगठन (ओपीसीडब्लू) ने कहा कि उसकी जांच टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि यह निर्धारित करने के लिए कोई उचित आधार नहीं है कि जुलाई और अगस्त 2017 में सीरिया के मध्य प्रांत हामा के एक गांव मस्सासनेह में हुईं दो घटनाओं में रसायनों को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया था।
सीरिया ने एक शहर में विद्रोहियों से लड़ रही अपनी सेना पर ‘जहरीली गैस से मोर्टार हमले’ किए जाने की जानकारी मिलने के बाद ओपीसीडब्ल्यू से जांच करने का अनुरोध किया था।
ओपीसीडब्ल्यू की रिपोर्ट में कहा गया है कि संस्था ने जांच और गवाहों से पूछताछ करने के लिए तीन बार सीरिया में एक टीम भेजी, लेकिन उसे गैस हमले का कोई सबूत नहीं मिला।
एपी जोहेब नरेश
नरेश

Facebook



